1 माह का निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स का समापन,उद्योग व्यापार मण्डल के प्रयास से फ्यूचर ब्राइट इंसिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आई टी आई रोड की डायरेक्टर डाली देवी द्वारा 36 छात्र छात्राओं को 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक निःशुल्क बेसिक व एक्सल कम्प्यूटर कोर्स प्रशिक्षण देकर शिक्षा प्रदान की उपरान्त प्रशिक्षित छात्र छात्राओं का एक्जाम लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजय कुमार द्वितीय रश्मि तृतीय जितेन्द्र सहित अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विकास अभिषेक अंश कुमार यशु कुमार रितिका पटेल सोनाली को व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने प्रतीक चिन्ह मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कहा शिक्षा अवसर प्रदान करती है जो सदैव लाभप्रद होता है डाली देवी ने कहा इंसिट्यूट आगे भी निर्धन छात्र छात्राओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देती रहेगी
फतेहपुर में पीड़ित को राधानगर थाना पुलिस ने भगाया तो एसपी से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार,रंजिश के चलते दबंग ने दलित रिश्तेदार सहित परिजनों को पीटकर किया घायल फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के रारा मंगतपुर गांव निवासी रन्नो पति रहिमाल रैदास से पहले से चली आ रही रंजिश के चलते बच्चे की छठी कार्यक्रम में आए रिश्तेदार राकेश रैदास को गांव के दबंग व अपराधी किस्म के व्यक्ति दीपू मिश्रा पुत्र बाबू मिश्रा ने पहले गालीगलौज किया। विरोध करने पर लाठी से पीटने लगा। शोरगुल सुन कर रिश्तेदार को बचाने आए परिजनों को भी पीट कर घायल कर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। शिकायत के बावजूद थाना पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर आज पीडित परिवार पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से मुलाकात कर मामले की शिकायत कर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
फतेहपुर जिले के वी आई पी रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का दूसरा प्रतिरूप तैयार करने का संकल्प लिया था भगवान राम के चरण कमलों की आस्था के साथ उनके अनुयाई बनकर समाज में कार्य करने के लिए भावना जागी और आज से ही राम जन्म से लेकर 22 जनवरी 2024 तक राम दरबार प्राणप्रतिष्ठा की झांकियों का आयोजन करने का प्लान किया है मोबाइल वाणी से बातचीत करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्रतिरूप का निर्माण करने की हमारे स्कूल के बच्चों में एक उत्सुकता जागी जिसको लेकर आज से ही हमारे स्कूल परिवार ने शुरुवात भी कर दी है । और आने वाली 22 जनवरी तक लगातार दस दिनों तक राम जन्म,राम लक्ष्मण गुरु वशिष्ठ,तड़का बध, सीता स्वयंवर,राम वनवास,केवट प्रसंग,सीता हरण,शबरी आश्रम,हनुमंत मिलन,लंका दहन,राम रावण युद्ध,अयोध्या आगमन,दीपोत्सव, एवम राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा, आदि तमाम झांकियों के साथ हर दिन उत्सव मनाया जायेगा उहोंने बताया की हमारे विद्यालय के नवीं कक्षा के छात्रों ने 10 से 15 फिट ऊंचाई का राम राम मंदिर प्रतिरूप का निर्माण कर 11 फिट लंबी धूप बत्ती तैयार कर उत्सव मनाएंगे और समाज को एक अनोखा संदेश देने का काम कर रहे हैं ।
सरकार की योजनाओं वा नीतियों के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत फतेहपुर जिले के सदर क्षेत्र स्थित नई तहसील के पास संवेदना हॉस्पिटल में 14 नवजात बालिकाओ को बेबी किट वितरित किया गया। किट में नवजात के लिये कपड़े, खिलौना, मासकीटो बेड़, बैंग, कंबल, बेबी किट, माँ के लिये साड़ी इत्यादि सामान उपलब्ध कराया गया। महिला कल्याण विभाग से संचालित योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पम्प्लेट वितरित करते हुये इस योजना की जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला प्रोबेशन विभाग से महिला कल्याण अधिकारी पूनम तिवारी, जिला समन्वयक सरिता भारती संवेदना अस्पताल से डॉ. सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ. अंशिका गुप्ता, स्टॉफ नर्स आशमा भी मौजूद रहीं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अगर बात करे तो दिसम्बर माह में इस बार गुलाबी सर्दी देखने को मिली हालांकि जैसे ही नए वर्ष का शुभारंभ हुआ तो वैसे ही अचानक मौसम में भी बदलाव देखने को मिला , जहाँ 3से 4दिनों से लगातार ठिठुरन भरी सर्दी ने लोगो का काम काज करना बिल्कुल दूभर कर रखा है वही दूसरी ओर गांव में लोग अपने साथ साथ अपने बेजुबान जानवरों के अलाव व बोरे के कपड़ों की तैयारी कर रहे है । जब आम लोगो से बात की गई तो उन्होंने बताया की दिसम्बर बिल्कुल हल्की ठंडक थी पर जैसे ही जनवरी की शुरुआत हुई तो मौसम बदल गया भयंकर ठंड व पाले के करण कोई भी काम नही हो पा रहा वही हम लोग तो इस सर्द से बचने के लिए अलाव व गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे है पर बेजुबानो को भी अलाव व बोरे के कपड़े तैयार करके उन्हें पहएनाया जा रहा है । वही जब समाज सेवी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस ठंड में हर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए व हमारे समाज में कुछ इस तरह के लोग भी है जिनके पास ठंड से बचने के संसाधन उपलब्ध नही उनके लिए प्रसाशन व आम लोगों कम्बल व अन्य सामग्री का वितरण करना चाहिए जिससे वो लोग भी सुरक्षित रहे इस हाड़ कपाऊ ठंड में।
यूपी के फ़तेहपुर जिले के चित्रांश नगर स्थित( CPS ) चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पूर्व DG होमगार्ड सूर्य कांत शुक्ला और DSP सिटी वीर सिंह ने साकेत नगरी अयोध्या फ़िल्म को लांच करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस किया, जहां पूर्व DG ने बताया कि इस फ़िल्म को अयोध्या में श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस माह के अंत मे रिलीज किया जाएगा, जिसमे यह दिखाया गया है कि किस तरह से बाबर ने राम लला के मंदिर को ध्वस्त कर बाबरी मस्जिद बनवाई थी और राम भक्तों को बर्बरता पूर्वक हत्या कर दहशत फैलाई थी, इस फीचर फ़िल्म को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुभारम्भ किया था, जो बनकर फ़िल्म तैयार हो रही है, जिसके ट्रेलर को दिखाते हुए कहा कि इस फ़िल्म में यह दिखाया गया है कि मुगलों ने किस तरह से हिंदुओ में कहर बरपाया था, आज भारत के प्रधानमंत्री की पहल के बाद भब्य रूप से राम मंदिर तैयार हो गया है जिनकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री जी के हाथों होना है, इस फ़िल्म के डायरेक्टर भाविन डांडिया के द्वारा निर्देशन किया गया है और फ़िल्म का निर्माण एपेक्स स्टूडियो द्वारा किया गया है, इस फ़िल्म में लखनऊ, अयोध्या सहित अन्य जनपदों में शूटिंग हुई है, जिसे बनाने में लगभग 2 करोड़ का खर्च आया है इस फ़िल्म को महीने के अंत तक रिलीज कर दिया जाएगा ।
Transcript Unavailable.