युपी फतेहपुर असोथर। अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने मंगलवार को उपमंडी समिति में संचालित हॉट शाखा के केंद्र का निरीक्षण करते हुए खरीद का जायजा लिया। किसानों द्वारा धान में कटौती किए जाने की शिकायत पर विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने एसएमआई सुरेश यादव व अखिलेश यादव धान की कटौती न करने और तेजी में तौल तेजी लाने के निर्देश दिए। मंडी समिति में तौल न होने कारण बोरी न होना पाया गया। जिस पर एसएम आई सुरेश यादव को जमकर लताड़ लगाई कार्य शैली में सुधार करने को कहा यंहा पर निर्मल सिंह राम महेश , रज्जन शुक्ल , आशुतोष तिवारी, मनावा,वेदु दुबे, अजय सिंह आदि भाजपाई व किसान मौजूद रहे।