Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत , सांकी तौकी को मोतनिया ब्लॉक कुनाहारी में एन . एस . सचीव मुंडाजी से वाणी प्रदेश से पानीवानी में अलग कर दिया गया था । गया ऐसा लग रहा है जैसे सड़क पर एक गिट्टी डाल दी गई है , स्थिति इतनी खराब हो गई है कि चार पहिया वाहन को आराम से ले जाया जा रहा है लेकिन दोपहिया वाहन एक बाइक है जबकि पिकलकर को जलने के लिए मजबूर किया जाता है , विभाग का कहना है कि दवन में खराब मौसम के कारण हिले पाने में ऐसा हुआ है । जब मौसम सही होगा , प्योल जल जाएगा ।
Transcript Unavailable.
बाढ़ के समय गांवों में नाव चलाने वाले नाविकों ने बुधवार को जिलाधिकारी से मिले। इस दौरान उन्होंने डीएम से अपने पारिश्रमिक मांग की। हांसनगर, हल्दी, भरसौंता, प्रबोधपुर, ओझवलिया आदि गांवों के नाविकों का कहना है कि हम लोगों ने वर्ष 2022 में बाढ़ के समय गांवों में नाव का संचालन किए थे, लेकिन हम लोगों को एक पैसा नहीं मिला है। इस मौके पर संदीप साहनी, हरेकृष्ण साहनी, हरेराम साहनी, गोरख साहनी, प्रेमशंकर साहनी आदि रहे। इस बाबत - सदर एसडीएम आत्रेय मिश्र ने बताया -कि मामले की पत्रावली तलब की गई है और जांच कर वस्तुस्थिति का पता कराया जा रहा है। यदि कोई भी बकाया होगा तो भुगतान कराया जाएगा।
Transcript Unavailable.
कोलकाता से वाया खरीद-दरौली घाट से अयोध्या गए जहाजों के वापसी में विलम्ब के मद्देनजर खरीद घाट पर खोले गए पैंटून ब्रिज के पीपों को तेजी से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। पीपों को जोड़ने का जिस तेजी से कम हो रहा है उससे अंदाजा लग रहा है कि गुरुवार को किसी समय पीपा पुल पर गमनागमन शुरू हो जाएगा। पुल पर पैदल के साथ ही दोपहिया और चार पहिया वाहन भी आवागमन कर सकेंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से अयोध्या तक घोषित जलमार्ग पर जहाज के संचालन हेतु उद्घाटन हुआ था। जिसके लिए कोलकाता आये दो जलयानों के गुजरने हेतु पीपा पुल के दो जुट पीपों को खोला गया था। पीपों को जोड़ने के लिए आदेश आने में विलम्ब के और नागरिकों के बिहार यूपी आवागमन में परेशानी के मद्देनजर लो.निर्माण विभाग के पुल को जोड़ने का कार्य चल रहा है।
Transcript Unavailable.
