Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रेगुलेटर का मरम्मत नहीं होने से परेशानी

Transcript Unavailable.

बाढ़ के समय गांवों में नाव चलाने वाले नाविकों ने बुधवार को जिलाधिकारी से मिले। इस दौरान उन्होंने डीएम से अपने पारिश्रमिक मांग की। हांसनगर, हल्दी, भरसौंता, प्रबोधपुर, ओझवलिया आदि गांवों के नाविकों का कहना है कि हम लोगों ने वर्ष 2022 में बाढ़ के समय गांवों में नाव का संचालन किए थे, लेकिन हम लोगों को एक पैसा नहीं मिला है। इस मौके पर संदीप साहनी, हरेकृष्ण साहनी, हरेराम साहनी, गोरख साहनी, प्रेमशंकर साहनी आदि रहे। इस बाबत - सदर एसडीएम आत्रेय मिश्र ने बताया -कि मामले की पत्रावली तलब की गई है और जांच कर वस्तुस्थिति का पता कराया जा रहा है। यदि कोई भी बकाया होगा तो भुगतान कराया जाएगा।

झोपड़िया में सरदारते गुजर रहे हैं 895 कटान पीड़ित परिवार, अभी तक नहीं मिला आवासीय पट्टा। बेघर 1499 परिवारों में से 604 को ही मिला पट्टा। 448 कटान पीड़ित परिवार कहां है अभी तक किसी को नहीं है पता।

बलिया जिले में लगातार घाघरा नदी की कटान में लगातार किसने की जमीन समाहित होती जा रही है।

बलिया जिले में पिछले 3 महीना से घाघरा नदी के कटान होने के कारण कई गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.