*जनपद के समस्त विकासखंडों में किया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण का सजीव प्रसारण।* *विकास भवन सभागार में पी0एम0 किसान उत्सव दिवस व जायद गोष्ठी का किया गया आयोजन।* *अमेठी।* उप कृषि निदेशक रविकान्त सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त विकासखण्डों में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम (पी0एम0 किसान उत्सव दिवस) एवं जायद गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में किसानों की मांग के क्रम में जनपदीय प्रशासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड गौरीगंज में भी उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ अपरान्ह् 2 बजे से किसान दिवस का आयोजन जिला विकास अधिकारी अमेठी तेजभान सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया गया। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में प्रतिभाग करने वाले किसानों द्वारा विद्युत, नहर एवं छुट्टा जानवरों की समस्या से किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके तहत जिला विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा अपरान्ह् 4 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त के हस्तान्तरण का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विकासखण्डों एवं जनपद स्तर पर किये जाने के साथ ही किसानों को मिलेट्स कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उप कृषि निदेशक रविकान्त सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग के साथ-साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी की 'सुकन्याओं' को सशक्त बनाने के लिए दो बोइंग साक्षरता कार्यक्रम शुरू किए - पीएम मोदी के विजन पर आधारित फ्लैगशिप बोइंग सुकन्या कार्यक्रम के तहत लॉन्च किया गया - अमेठी के स्कूलों में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के साथ 30 बोइंग रूम टू रीड लाइब्रेरी और तीन बोइंग इनोवेशन स्टूडियो का उद्घाटन अमेठी, भारत, 28 फरवरी, 2024 - भारत सरकार की माननीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने आज उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बोइंग के रूम टू रीड साक्षरता कार्यक्रम के तहत 30 पुस्तकालयों और लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन द्वारा 3 बोइंग इनोवेशन स्टूडियो का उद्घाटन किया। मंत्री ईरानी ने अमेठी में महिला साक्षरता को आगे बढ़ाने और बालिकाओं को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए जिले में बोइंग साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया। भारत के माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्र को बोइंग सुकन्या कार्यक्रम समर्पित किया था, जिसका उद्देश्य पूरे भारत की लड़कियों और महिलाओं को एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) क्षेत्र में महत्वपूर्ण कौशल सीखने और विमानन क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है। इस मौके पर श्रीमती ईरानी ने कहा “सबसे बड़ी बात ये है कि मैं बोइंग सुकन्या कार्यक्रम के माध्यम से भारत के विमानन क्षेत्र में अपने देश की बेटियों की भागीदारी आगे बढ़ाने में मदद करने के विजन के लिए हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आभारी हूँ। मुझे इस बात की भी उतनी ही खुशी है कि इस कार्यक्रम के तहत, हमने अमेठी में 60 बोइंग - रूम टू रीड लाइब्रेरी और बोइंग एसटीईएम लैब स्थापित करके साक्षरता अभियान का विस्तार किया है। आज इनमें से 30 लाइब्रेरी और तीन एसटीईएम लैब अमेठी में बच्चों के लिए पूरी तरह से चालू हो गए हैं। इस तरह के कार्यक्रम न केवल हमारी बालिकाओं और महिलाओं के लिए शिक्षा को सुलभ और रोजगार को समावेशी बनाते हैं बल्कि प्रत्येक महिला को परिवार, समुदाय और देश में निर्णय लेने का केंद्र बनने के लिए सशक्त बनाते हैं - और यही वह दृष्टिकोण है जिसे हम जिले और राष्ट्र के लिए आगे बढ़ा रहे हैं।” आज अमेठी में उद्घाटन समारोह में मंत्री ईरानी के साथ वरिष्ठ सरकारी और जिला अधिकारी, बोइंग इंडिया चीफ ऑफ स्टाफ और बोइंग ग्लोबल एंगेजमेंट लीड, भारत और दक्षिण एशिया, सुश्री प्रवीणा यज्ञभट, लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री सुदीप दुबे, और इनोवेशन ऐंड डोनर इंगेजमेंट, रूम टू रीड इंडिया के डायरेक्टर श्री ऋषि राजवंशी भी उपस्थित थे। बोइंग इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष श्री सलिल गुप्ते ने कहा “हमें देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में लड़कियों की अधिक भागीदारी के लिए पीएम मोदी के विजन पर आधारित बुनियादी ढाँचे की स्थापना और शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए बोइंग सुकन्या कार्यक्रम के हिस्से के रूप में की व्यक्त की गई प्रतिबद्धता पर गर्व है। हमें खुशी है कि मंत्री ईरानी आज अमेठी जिले में इस अभियान का विस्तार करेंगी'। हम अपने पार्टनर्स रूम टू रीड और लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन को भी उनके फोकस और समर्पण के लिए धन्यवाद देते हैं।" वर्ष 2023 में अमेठी जिले में लॉन्च किया गया, बोइंग रूम टू रीड साक्षरता कार्यक्रम स्वतंत्र पाठकों और आजीवन सीखने वालों के पोषण में मदद करने के लिए अगले कुछ वर्षों में अमेठी में 60 प्राथमिक विद्यालयों को शामिल करेगा। ये पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से सुसज्जित हैं जिनमें किताबें, पढ़ने की मेज, खुली बुकशेल्फ़, डिसप्ले यूनिट और अन्य शैक्षिक सामग्रियाँ शामिल हैं। इसके अलावा, कार्यक्रम सामुदायिक बैठकों, कार्यक्रमों, ग्रीष्मकालीन शिविरों, पैरेंटल ओरिएंटेशन, स्कूल प्रबंधन समिति प्रशिक्षण और पढ़ने के अभियानों के जरिए परिवार और सामुदायिक जुड़ाव और जागरूकता भी बढ़ाएगा। यह कार्यक्रम शिक्षकों और संकाय के लिए व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण भी देगा। यह पहल परिवारों, समुदायों और शिक्षकों के बीच घर और स्कूल में बच्चों की सहायता करने के सही तरीकों के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा। इस भागीदारी के विषय में रूम टू रीड इंडिया की कंट्री डायरेक्टर, सुश्री पूर्णिमा गर्ग ने कहा, "अमेठी में बोइंग के साथ हमारी साझेदारी 60 स्कूलों के लिए सहायता प्रदान करती है, जो हमारे स्थायी सहयोग को मजबूत करती है। इसने देश भर में 20,000 से ज्यादा छात्रों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा सभी के लिए एक मौलिक अधिकार है और बोइंग के साथ मिलकर हम उत्तर प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता, विशेष रूप से बच्चों के मूलभूत शिक्षण कौशल में सुधार के लिए राज्य सरकार के मिशन प्रेरणा को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं।” इसी तरह एक प्रसिद्ध लाभ-निरपेक्ष संगठन लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन (एलएलएफ) के साथ साझेदारी में बोइंग ने तीन इनोवेशन स्टूडियो स्थापित किए हैं जो बच्चों को सहयोगात्मक और व्यावहारिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) सीखने में सहायता देंगे। जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का अनुपालन करने और शिक्षा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ निर्मित इन इनोवेशन स्टूडियो को बच्चों के बीच महत्वपूर्ण सोच, रचनात्मकता, सहयोग और समस्या-समाधान जैसे 21 वीं सदी के कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस मौके पर लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री सुदीप दुबे ने कहा, “एसटीईएम लर्निंग छात्रों को तेजी से प्रौद्योगिकी-संचालित दुनिया में नेविगेट करने के लिए तैयार करने, उन्हें भविष्य के करियर बनाने और राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए आवश्यक है। लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन में हम तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल लैडस्केप में सफलता के लिए आवश्यक उपकरणों और ज्ञान के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के लिए एसटीईएम पहल को प्राथमिकता देते हैं और एलएलएफ के दृष्टिकोण के अनुरूप आज के लॉन्च हमें प्रसन्नता हो रही है।" एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार बिजनेस लीडर के रूप में बोइंग उन समुदायों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है जिनके बीच वह काम करता है। कौशल, शिक्षा और पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता, वर्क फोर्स डेवलपमेंट और लोगों के कल्याण पर केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से, बोइंग ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में 13 लाख से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Transcript Unavailable.

खबर अमेठी के ग्राम सरैया बड़गांव की है जहां की निवासी निर्मला पत्नी रामजस जिसके पति की मृत्यु हो गई थी। वह अपनी भूमि जिसकी गाटा संख्या 55/ 0.3790 ग्राम सभा पड़ेगा में है जो की चकबंदी में है, उसकी विरासत करने के लिए कई बार लेखपाल के पास चक्कर काटी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Transcript Unavailable.

क्रिकेट प्रतियोगिता ए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है यह बिचार डाक्टर फूल कली गुप्ता सहित कई लोगों ने ब्यक्त किया

अवधी साहित्य संस्थान अमेठी नेअवधी भाषा के विकास के लिए गोष्ठी का आयोजन किया

ब्राम्हण राष्ट्रीय एकता महासम्मेलन में अयोध्या के महापौर ने विश्व वन्धुत्व भाईचारे का सन्देश दिया

*अमेठी, 25फरवरी, 2024:-* प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन आज दिनांक 25 फरवरी, 2024, दिन रविवार को प्रातः 08:00 बजे से 12बजे तक मां कालिकन धाम स्थित सगरा के किनारे निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सगरा में पड़े पड़े कूड़े कचरे को साफ़ किया और सगरा को पालीथिन मुक्त कर "स्वच्छ जल स्वच्छ मन" का संदेश देते हुए जल संचय के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया । संत निरंकारी मण्डल के जनपद अमेठी के संयोजक श्री राजेंद्र रावत जी ने बताया कि ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना दिल्ली से सतगुरू माता सुदीक्षl जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सानिध्य में यमुना छठ घाट से आई.टी.ओ. से आज समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की गई ।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमेठी जनपद की निरंकारी मिशन की शाखा करौंदी , परसावा, शाहगढ़, एवं गौरीगंज के संत निरंकारी मिशन के सैंकड़ों निरंकारी सेवादल एवं श्रद्धालु भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । ज्ञात हो कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आरम्भ वर्ष 2023 में किया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई। पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये गये इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई और यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। दिल्ली में इस अभियान को ‘आओ सवारें, यमुना किनारे’ के नारे द्वारा विस्तृत किया जा रहा है जिसमें निरंकारी मिशन के युवागण, दिल्ली, इंद्रप्रस्थ एवं जे एन यू विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज संस्थानों में जाकर जल संरक्षण पर गीतों की प्रस्तुति, जल जनित रोगों के प्रति जागरूकता को ग्रुप सांग, सेमिनार एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनमानस को जागृत एवं प्रोत्साहित भी किया गया। संत निरंकारी मिशन सामाजिक एवं कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, तलासरी बांध परियोजना, वननेस वन, पर्यावरणीय मुद्दों के विषय में जागरूकता इत्यादि जैसी योजनाओं को क्रियान्वित रूप में संचालित कर रहा है। निसंदेह निरंकारी मिशन की ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को सुंदर बनाने हेतु एक प्रशंसनीय एवं सराहनीय कदम है जिस पर चलकर धरती को और अधिक स्वच्छ, निर्मल एवं सुंदर बनाया जा सकता है। मो0 8318171209

बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है हमें बाल विवाह नहीं करना चाहिए इस पर पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर उमाकांत पाण्डेय के विचार