ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है

संग्रामपुर विकासखंड में नहर की पुलिया निर्माण के बाद सड़क बनाने में पुराने ईंटों को लगाए जाने से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त हो गया है

सीएचसी परिसर में पैथालॉजी भवन निर्माण शुरू होने से मरीज खुश हैं उन्हें आशा है कि उनकी जांच अस्पताल में हो जाएगी

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अमेठी प्रतापगढ़ हाईवे पर स्थित रामघाट ठेंगहा में मालती नदी पर बने पुल के पास जीवन रक्षक पंटरी धंस गई हैजिसकी वजह से दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहें हैं

प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मेदिब्यांग शौचालय नहीं था जिसके चलते दिव्यांग शौचालय का शिलान्यास जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया इससे दिव्यांग बच्चे खुश हो गए हैं

गंगापुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण रोड के लिए परेशान हो कर प्रदर्शन कर रहे हैं गांव को जाने वाले मार्ग को अन्यत्र बनवाने से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा है

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला अमेठी से मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिला के भेंटुआ विकासखंड में सडि़ला को जाने वाली मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। बता रहे है कि सड़क में गिट्टी निकल जाने के कारण लोगों आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं

मुसवापुर पानी टंकी के पास सड़क पर पानी भरता था केन्द्रीय मंत्री के दौड़ा होने पर विभाग ने गिट्टी डालवा दिया जिससे आने जाने वालों को समस्या से निजात मिल गई है

मिसरौली तारापुर बेलखरी मार्ग जर्जर हो गया है जिसके चलते पैदल चलने में भी कठिनाइयां हो रहीं हैं

कस्बे को जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए की लागत से ओबर बृज का निर्माण कराया है लेकिन उस लग्ज़री गाडियां खड़ी रहती है जिसके चलते लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है