ऊबड़ खाबड़ रोड पर चलने से लोग हो रहे हैं बीमार
शाहगढ़ विकास खंड के दर्जनों गांवों में आवारा कुत्तों का आतंक है
खबर अमेठी जनपद के तहसील अमेठी स्थित पूरे दुबान कसारा गांव की है जहां बीती शाम आकाशीय बिजली के गिरने से ग्रामीणों का काफी नुकसान हो गया।
जिलाधिकारी अमेठी तहसील में फरियादियों के समस्याओं का निराकरण करने के लिए जब पहुंची तब अधिकारियों के बेरुखी से परेशान जनता लाइन लगा दिया नए जिलाधिकारी से न्याय पाने के लिए फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी
जिले में कई जगह ओले गिरे जिससे गेहूं सरसों की फसल को भारी नुक़सान हुआ है
समूह की महिलाओं को पानी जांच के लिए किट दिए गए हैं परन्तु पानी की जांच नहीं हो रही है
हथकिला मिसरौली माइनर में पानी नहीं पहुंचा है माइनर में झाड़ियां उगी हुई है पानी न आने से किसान चिंतित हैं
अमेठी जिले में अवैध फलदार वृक्षों की कटान जोरों पर हो रही है जिम्मेदार अधिकारी मौन समर्थन दिए हुए है
खबर अमेठी जनपद के गौरीगंज तहसील की ब्लॉक जामो अंतर्गत कटारी गांव की है जहां पर सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदारों की लापरवाही सामने आई है। ठेकेदारों के द्वारा पाइप डालने के लिए सड़कों को काट दिया जा रहा है। उसके बाद उसको ढकने के लिए सिर्फ मिट्टी ही डाल देते हैं। जिसके चलते वह मिट्टी बैठने से वहां गड्ढा बन जाता है और आए दिन यह गड्ढा दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है।
खबर अमेठी जनपद के कोतवाली अमेठी अंतर्गत पिंडोरिया ग्राम सभा की है, जहां अवैध खनन माफिया का धंधा जोरों पर है। पिछले कई दिनों से लगातार गांव में अवैध खनन किया जा रहा है। बगैर नंबर की जेसीबी और बगैर नंबर के डंपर के द्वारा मिट्टी की धुलाई हो रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार अवैध खनन का कार्य होता है ग्रामीणों की माने तो रात 10:00 बजे से शुरू होता है अवैध खनन सुबह होते ही बंद हो जाता है।