जिले के संग्रामपुर विकासखंड में अलाव नहीं जलाए गए हैं जिसके चलते लोग परेशान हो गए हैं मां कालिका धाम में फेंके गए कागज तथा बरसाती को जलाकर लोग ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं

क्षेत्र में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ है पशु भी ठंड से निजात पाने को कस्बे में अलाव तापते नजर आ रहे हैं

गंगापुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण रोड के लिए परेशान हो कर प्रदर्शन कर रहे हैं गांव को जाने वाले मार्ग को अन्यत्र बनवाने से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा है

गौशाला में गेहूं का भूसा पर्याप्त न मिलने से बेरोजगार युवक मुसाफिरखाना जगदीशपुर से पुआल का भूसा लाकर सप्लाई करने का धंधा अपना लिया है

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला अमेठी से मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिला के भेंटुआ विकासखंड में सडि़ला को जाने वाली मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। बता रहे है कि सड़क में गिट्टी निकल जाने के कारण लोगों आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं

संग्रामपुर विकासखंड के गंगापुर गांव में आर सी सी रोड दूसरी जगह बनवाने पर ग्रामीण परेशान हैं

ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है

क्षेत्र में शीतलहर जारी है घना कोहरा तथा पाला के चलते आलू की फसल को भारी नुक़सान हुआ है फूल वाली फसलों के लिए भी नुकसान देह सावित हो रहा है

ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है

कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीण बाजारों में अलाव नहीं जलाए गए हैं आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं