जिले के प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणो की समस्यायों की जानकारी लेकर निस्तारण के लिए गरीबो के यहां रात्रि निवास किया

ओलावृष्टि तथा तेज हवा से फसलों को नुक्सान पहुंचा है किसान परेशान हैं

आशा संगिनी तथा आशा बहू गांव में फाइलेरिया जड़ से खत्म करने के लिए दवा वितरण कर रही है

स्वामी परमहंस महराज क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता दूसरी बार पानी के चलते स्थगित हो रही है

बसंत पंचमी आते ही आकाश में पतंगे दिखने लग जाती हैं, इनको देखकर लोगों को खुशी भी होती है। आखिर क्यों ना हो यह हमारी परंपरा का एक हिस्सा जो है, लेकिन कुछ लोग पतंग बाजी में चीनी मांझे का इस्तेमाल करके कहीं ना कहीं लोगों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

खबर अमेठी जनपद से है जहाँ देर शाम जनपद के विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई, और बारिश के साथ ओले भी पड़े।

खबर अमेठी जनपद के अमेठी कोतवाली की है जहां एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया जब उसकी जानकारी हुई तब वह कोतवाली पहुंचा जहां अपना शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

खबर अमेठी से है जहां अमेठी कस्बे के धम्मौर रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान कस्बे में होने के कारण कस्बे वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

गांव में जल मिशन के शहर घर को रोटी द्वारा जल पहुंचाने तथा पेयजल की ब्यवस्था कराने के लिए सरकार टंकी का निर्माण करवा रही है तथा टोटी के पास चट्टा बनवाया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि चट्टे में मसाले का उपयोग कम किया जा रहा है जिससे कुछ ही महीनों में बिखर जाएगा

मां कालिका धाम में स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र संग्रामपुर में बगीचा शोभा मार हो रहा है इस बगीचे में पहाड़ी बृक्षो के अलावा फलदार वृक्ष भी तैयार हो रहे हैं जो देखने में शोभा मां लग रहे हैं