अमेठी जनपद में बारिश शुरू हो गई। अचानक बारिश होने से मौसम में बदलाव आ गया। जिससे जनपद में ठंड बढ़ गई। भीषण ठंड के चलते घरों में दुबके हुए नजर आ रहे हैं लोग।
खबर अमेठी जनपद के तहसील अमेठी के सरायराज शाह से है जहां किसान अन्ना जानवरों से परेशान व हलाकान है। गेहूं की फसल को गौवंश चट कर जा रहे हैं, जिससे लागत भी निकलना अब मुनासिब नहीं हो रहा है। किसानों का कहना है कि एक बीघे में पिछली बार दो कुंतल गेहूं की पैदावार हो पाई थी अबकी बार एक कुंतल भी निकलना मुश्किल हो रहा है। दिन-रात हम खेतों की रखवाली करते-करते थक चुके हैं कोई सुनने वाला नहीं है।
अमेठी कस्वे के चाणक्यपुरी मोहल्ले में गन्दगी का अम्बाला लगा हुआ है जिसके चलते दुर्गन्धशवधं फैली रहती है मोहल्ले वासी दुर्गन्ध से परेशान हैं
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
खबर अमेठी जनपद के तहसील अमेठी के ग्राम पुरे उपाध्याय मजरे टीकरमाफी थाना संग्रामपुर से है जहाँ की निवासिनी एक महिला अपने ससुर और पति पर आरोप लगाते हुए अमेठी पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमे उसने बताया है कि पति व ससुर के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है।
अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान 12घण्टे नहीं आई विद्युत पेयजल के लिए लोग परेशान हो गए
गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल टंकी का निर्माण किया गया है घरों में पेयजल टोटी पहुंचाने केलिए पाइप लाइन खोदी गई है जो दुर्घटना का सबब बन गया है रास्ते खराब हो गए हैं
Transcript Unavailable.
ग्रामीण लिंक सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बने होने से जहां दुर्घटनाएं घट रही है वहीं वाहन क्षतिग्रस्त होते रहते हैं यात्रियों को कमरदर्द तथा अन्य बीमारी पैदा हो रही है