जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत रानीपुर गांव से निकली शोभायात्रा के लौटते समय पूरे दुर ई गांव में ढीले विद्युत तार की चपेट में आने से नौ किशोर घायल हो गए थे एक किशोर की मृत्यु हो गई थी जिसे मोबाइल बाणी पर चलाया गया था प्रशासन संज्ञान में लेते हुए तार को कसकर एसडीओ तथा अवर अभियंता का स्थानांतरण कर दिया ऊ

संग्रामपुर विकासखंड के मां कालिका धाम में वाईफाई सुविधा वर्षों से बन्द हो गई है ग्रामीणो ने यह सुविधा शुरू कराने की मांग किया है

सोमवार की सुबह कोहरा पाला पड़ा जिसके चलते किसान परेशान रहे

संगम घाट पर स्थित साधुओ संन्यासिओ की रसोई अमेठी में निर्मित मसाले से महकेगी जिला पंचायत अध्यक्ष ने संगम में स्टाल का उद्घाटन फीता काट कर किया

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में छात्राओं का एक टूर गया जिसे कालेज की प्रधानाचार्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

संग्रामपुर विकासखंड परिसर में आयोजित रोजगार मेला में बेरोजगारों की भारी भीड़ उमड़ी 84युवाओ को रोजगार मिला

सीएचसी संग्रामपुर में महिला डॉक्टर न होने से महिलाओं को सुल्तानपुर प्रतापगढ़ जिले में इलाज के लिए जाना पड़ता है

कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीण बाजारों में अलाव नहीं जलाए गए हैं आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं

ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है

टीकरमाफी आश्रम में करोड़ों रुपए की लागत से बृहद गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है किसान खुश हो गए हैं