जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण पँचिश मार्च , दो हजार चौबीस होने वाला है । चिंता की बात यह है कि भारत और सभी लोगों में होली का त्योहार एक ही दिन पड़ रहा है बीच - बीच में यह सवाल रहेगा कि हम चंद्र ग्रहण के दिन होली खेल सकते हैं या नहीं , इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नमस्ते , मैं संजीव विजय हूँ , आप सुन रहे हैं , बॉक्सर मोबाइल वैन , मैं आपको होली पार्टी के हैंगओवर से छुटकारा पाने के लिए कुछ सुझाव बता रहा हूँ , मैं आपको यह बता रहा हूँ क्योंकि होली पार्टी के बाद भी लोगों को अगली सुबह बहुत सिरदर्द होता है । हम आपको बता रहे हैं क्योंकि आप यह नहीं सोचेंगे कि शायद मैं इसका सेवन करता हूं , इसलिए हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं । उन्होंने जो कुछ जानकारी दी है , वह उनके व्यक्तिगत अनुभव हैं जो उन्होंने दिए हैं , जिनका मैंने साक्षात्कार लिया है , जिन्हें उन्होंने मेरे साथ साझा किया है , तो आइए इसे सुनें । होली का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है । इस दिन को विशेष बनाने के लिए , लोग पहले से ही होली पार्टी की तैयारी शुरू कर चुके होंगे यदि आप भी हर साल होली के अगले दिन भांग और पेय खाते हैं । हैंगओवर बढ़ता रहता है जिसके कारण आपको अगली सुबह सिरदर्द , एसिडिटी , थकान , उल्टी और बेचैनी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , तो मैं आपको पहले ही बता दूं । हैंगओवर से छुटकारा पाने के लिए सुझावः हाइड्रेटेड रहें शराब का सेवन शरीर को हाइड्रेट करता है , इसलिए भरपूर पानी पीएं । अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए अपने साथ पानी की एक बोतल रखें और पूरे दिन इसे बार - बार पीएँ और लगभग पुदीना गर्म पानी में पुदीना पीएँ । हल्दी पीने से शराब पीने का खतरा कम हो सकता है । पुदीने का पानी पीने से पेट फूलने से राहत मिलती है और आंतों को बहुत राहत मिलती है । हैंगओवर से छुटकारा पाने के लिए पुदीना सबसे सरल और सबसे अच्छा उपाय है । छाछ और काले नमक के बारे मेंः होली के बाद के हैंगओवर से छुटकारा पाने के लिए छाछ और काला नमक बहुत स्वस्थ होते हैं और आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं । आप चाहें तो इसमें एक चुटकी काली मिर्च भी मिला सकते हैं । हैंगओवर से छुटकारा पाने के लिए आप दिन में कई बार इसका सेवन कर सकते हैं और हम आपको आगे बताते हैं । शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस बहुत स्वस्थ हो सकता है । होली के हैंगओवर से छुटकारा पाने के लिए लेवन चाय का सेवन भी किया जा सकता है । लेवन टी . एल . जल्दी से कोह्ल से छुटकारा पाकर तुरंत राहत देता है । नशे से छुटकारा पाने के लिए एक गिलास नींबू के रस के साथ ठंडा पानी पीएँ धन्यवाद आशा है कि आप इसका उपयोग करके स्वस्थ रहेंगे धन्यवाद आप बॉक्सर मोबाइल बनी सुन रहे हैं मैं आपके साथ हूं संजीव विजय

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बक्सर के लोग काफी धूमधाम के साथ तैयारी कर रहे हैं

Transcript Unavailable.

महाशिवरात्रि शिव विवाह बक्सर में बड़े ही धूमधाम से होगा

Transcript Unavailable.

प्रखंड के नया बाजार, पुराना बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सरस्वती पूजन समारोह शांति पूर्ण तरीके से करने एवं विसर्जन करने के साथ साथ विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसी प्रकार की कोई अशांति, तनाव व अनहोनी को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने को निर्देश दिया गया है।पूजा एवं विसर्जन के दौरान आपसी सौहार्दपूर्ण बनाए रखने को लेकर पुजा समिति के सदस्यों एवं आम लोगों को निर्देश दिया गया है।शांति व्यवस्था को लेकर केसठ में जीविका बीपीएम धर्मवीर गुप्ता व पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश शर्मा को तथा किरनी में प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन व पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को लगाया गया है। वही नावानगर थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने शांतिपूर्ण तरीके से पूजा करने एवं विसर्जन करने को लेकर लोगों से अपील की है।

केसठ।सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी आखिरी चरण में है। पूजा को लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती के विभिन्न रूपों को अंतिम रूप देने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। कारीगर और मूर्तिकारों ने बताया कि मूर्ति बनाने के लिए वह पिछले दो महीने से डेरा डाले हुए हैं और दिन-रात एक कर मूर्तियों को तैयार करने में लगे हैं। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी मूर्तियों की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार परिस्थिति विपरित है। मांग में वृद्धि की बजाय कमी आयी है।प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को लेकर दिन प्रतिदिन उत्साह बढ़ता जा रहा। सरस्वती पूजा इस बार 14 फरवरी को है। माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन यानी पंचमी तिथि को बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा होती है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कारीगर प्रतिमा निर्माण में जुट गए है। विभिन्न संगठन व शिक्षण संस्थान मां सरस्वती की पूजा की तैयारी में जुट गए है। बाजारों में दुकानों पर भी मां सरस्वती की छोटी आकर्षक मूर्ति, हंस पर सवार, वीणावादिनी समेत अन्य रूपों में एलईडी लाइट व अन्य सामान से सुसज्जित मूर्ति मिल रही हैं। कैलेंडर की दुकानों पर भी मां सरस्वती के आकर्षक कैलेंडर दिखाई दे रहे हैं। हवा के साथ धूप निकलते ही मूर्तिकार प्रतिमा निर्माण के लिए दिन-रात युद्ध स्तर पर जुटे हैं।