शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, जिस व्यक्ति के पास शिक्षा नहीं है उन्हें बहुत सारे मुस्किल का सामना करना पड़ा है।

मोबाइल बानी के बाद रहे कार्यक्रम बचपन मनाओ बढ़ते जाओ में एक 10 वर्षीय लड़की आस्था कुमारी ने सुंदर कविता की प्रस्तुति की है।

नावानगर। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष का पदभार नंदू कुमार ने सोमवार को ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही शराब कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। जिसको लेकर क्षेत्र में दहशत बना हुआ है। जहां पहले दिन ही दो शराब कारोबारियों को केसठ से जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने अपने वार्ता में कहां कि शराब कारोबारियों पर विशेष नजर तो रहेगी ही, उपद्रवियों, शरारती तत्वों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। क्षेत्र में अमन चैन के लिए हर संभव जी जान से प्रयास करेंगे। जहां हर वर्ग के लोगो को न्याय दिलाने के लिये हर वक्त तत्पर रहेंगे। किसी भी हाल में अपराध करने वालो अपराधियो को बख्शा नही जायेगा।

आज बक्सर राष्ट्रीय जानता दल के जिला कार्यालय पर सहोपारा के रहने वाले तथा रामरेखा घाट के मुख्य पुजारी अमारनाथ पाण्डेयजी उर्फ़ लाला बाबा तथा भरखारा के कपिलमुन्नी पाण्डेय राष्ट्रीय जनता दल के नीतियों एव सिद्धांतों मे विश्वास रखते करते हुए रामगढ़ विधायक सह पूर्व मंत्री श्री सुधाकर सिंह के हाथो राजद की सदस्यता ग्रहण किए उस मौक़े पर जिला प्रधानमहासचि धनपति चौधरी, झूँगी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती,भुट्टो खान,युवा राजद के जिला अध्यक्ष श्री सत्येंद्र आज़ाद,जवाहरलाल पासवान, मनीश मौर्या ।

कभी भी क्रोध में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए क्योंकि क्रोध मानव का शत्रु है।

भारत जोड़ों यात्रा पर खास बातचीत संतोष भारती प्रदेश अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी RJD बिहार में भारत जोड़ यात्रा को लेकर के कांग्रेस पहुंची हुई है राहुल गांधी के साथ-साथ तमाम दिग्गज नेता भारत जोड़ो यात्रा को लेकर के चल रहे हैं और उसकी लगातार जो है बिहार के हर क्षेत्र से गुजरते हुए भारत को जोड़ने का प्रार्थना कर रहे हैं तो लगातार आप सुन रहे हैं संतोष भारती जी से कुछ खास बातचीत

केसठ।स्थानीय मां भवानी मंदिर के प्रांगण में बाल विकास विद्या मंदिर के तत्वाधान में सब खेलो सब जीतो बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे वर्ग एक से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया।परीक्षा के आयोजन करता शिक्षक ऋषि कुमार ने बताया की इस परीक्षा में हिंदी,गणित,तर्कशक्ति और सामान्य आध्यान से प्रश्न पूछे गए थे।ये प्रतियोगी प्ररीक्षा आयोजन के का मुख्य उद्देश्य है की छात्रों को आगामी होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में शत प्रतिशत सफलता मिले।वही चौंगाई समाज सेवी गुडु कुमार ने बताया ये परीक्षा 2016 से आयोजित की जा रही है।इस से बच्चो के अंदर पढ़ाई के प्रति ललक बढ़ी है।इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने प्ररीक्षा में भाग लिया।मौके पर आलोक,विश्वकर्मा,सुधीर मास्टर,अरुण मिश्रा, रतन रावत सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

बौद्ध विहार चौकिया बक्सर का पांचवा भाव स्थापना दिवस समारोह दिनांक 9 2.2.2024 को स्थान बौद्ध विहार चौकिया में मनाया जाएगा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.