जद ( यू ) नेता राजीव सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री से सड़क की मरम्मत की मांग की केसर ब्लॉक में केसर नहर से पोखरा तोला महादेवगंज होते हुए जमुआ तोला तक जाने वाली सड़क बहुत परेशानी हुई है , जिसमें चालकों को बहुत परेशानी हो रही है , जिसे देखते हुए महादेवगंज निवासी युवा राज्य सचिव राजीव सिंह रूप सोनू ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पत्र लिखा है । उन्होंने कहा कि केसठ नहर से उनके गांव के रास्ते पोखरा तोला महादेवगंज से जमुआ तोला तक की सड़क पिछले तीन वर्षों से जर्जर स्थिति में है ।
Transcript Unavailable.
केसठ। प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय में नामांकित बच्चों को सरकार के प्राप्त स्कूल बैग,कॉपी, ड्राइंग कीट समेत अन्य सामग्री का मंगलवार को वितरण किया गया। इसका शुभारंभ मनोज कुमार ने किया।इस दौरान एक सौ से अधिक बच्चों को स्कूल बैग समेत अन्य कीट का वितरण कर विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। श्री कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव हो, इसके लिए बच्चों को बैग, कॉपी ड्रॉइंग कीट समेत अन्य सामग्री सरकार के तहत मुहैया कराई जा रही है, ताकि बच्चों को पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं हो।वही बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पा सके। इस दौरान बच्चे बैग कीट पाकर खुश दिखे। इस मौके पर राजू कुमार पांडेय, अलाउद्दीन अंसारी, सरोज कुमारी, रीता कुमारी, अंजू कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बक्सर के अहिरौली दुर्घटना से लगी जाम लोगों को हुई परेशानी बक्सर पटना मार्ग से जा रही गाड़ियों में अचानक दुर्घटना होने से सड़क जाम हो गई और आने जाने वालों को परेशानी पड़ती है इस तहत प्रशासन पहुंचकर उसकी कार्रवाई करें और छानबीन कर रही है और सर जानकारी तब तक खबर चलाई जा रही है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बचपन के यादों का पाल बचपन बनाओ कविता के साथ आराध्या राज बचपन बना के तहत लगातार बच्चों के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है मोबाइल वाली के द्वारा और उसमें बच्चों एवं अभिभावकों के साथ खास बातचीत और कविता और जीवन शैली के बारे में जानकारी मोबाइल पानी के जरूर दिया जा रहा है उसी कड़ी में बचपन की यादें बचपन बनो कविता आराध्या राज के साथ प्रस्तुति
पद्मश्री तुलसी घोड़ा महान पर्यावरण सुरक्षा के प्रयास के लिए हम धन्यवाद के साथ उनको शत-शत नमन है।
Transcript Unavailable.
व्यक्ति के चरित्र उसके व्यक्तित्व से निर्धारित होता है ना कि उसके सौंदर्य और रूप से।