बिहार राज्य के जिला भोजपुर से ऋतिक की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरेश कुमार से हुई।सुरेश कुमार यह बताना चाहते हैं कि भोजपुर मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम दस्तक दल अभियान में सुरक्षित पेयजल नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क का समय पर भुगतान करना चाहिए।जब लोग समय पर भुगतान करते हैं तो सरकार को जलापूर्ति प्रणालियों का रख रखाव और क्षेत्र पर पानी पहुंचना आसानी हो जाता है।यह सुनिश्चित करता है कि लोगों के घरों तक पहुँचने वाला पानी स्वच्छ और पीने योग्य रहे।स्वच्छ जल से कई बीमारियों जैसे टाइफाइड ,मलेरिया आदि से बचा जा सकता है।पर्यावरण संरक्षण जल प्रबंधन से पानी की बर्बादी कम होती है

बिहार राज्य के जिला भोजपुर से ऋतिक की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आदित्य से हुई।आदित्य यह बताना चाहते हैं कि भोजपुर मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम दस्तक दल अभियान में सुरक्षित पेयजल नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क का समय पर भुगतान करना चाहिए।जब लोग समय पर भुगतान करते हैं तो सरकार को जलापूर्ति प्रणालियों का रख रखाव और क्षेत्र पर पानी पहुंचना आसानी हो जाता है।यह सुनिश्चित करता है कि लोगों के घरों तक पहुँचने वाला पानी स्वच्छ और पीने योग्य रहे।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर से रितिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोहर चौधरी से हुई।मनोहर चौधरी यह बताना चाहते हैं कि भोजपुर मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम दस्तक अभियान में सुरक्षित पेयजल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क कर, समय पर भुगतान करना चाहिए।यह केवल एक भुगतान नहीं है बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोगों की सहभागिता और भविष्य के लिए निवेश है। जब लोग समय पर शुल्क का भुगतान करते हैं तो सरकार को जल आपूर्ति प्रणाली में रखरखाव और क्षेत्रों तक पानी पहुंचाना यह सुनिश्चित करता है कि लोगों के घरों तक पहुंचने वाला पानी सुरक्षित, स्वच्छ और पानी पीने योग्य है। इसके कई फायदे हैं स्वच्छ सुरक्षा शुद्ध पेयजल कई जल जनित बीमारियों जैसे डायरिया ,टाइफाइड से बचाता है। निरंतर आपूर्ति भुगतान से यह सुनिश्चित होता है कि पानी की आपूर्ति बाधित न हो।इससे दैनिक जीवन सुचारू रूप से चलता है और पानी की कमी से बचा जा सकता है

बिहार राज्य के जिला भोजपुर से शिवनाथ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अमित कुमार से हुई।अमित कुमार यह बताना चाहते हैं कि भोजपुर मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम तनी बात त सुनी में सुरक्षित पेयजल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क कर, समय पर भुगतान करना चाहिए।यह केवल एक भुगतान नहीं है बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोगों की सहभागिता और भविष्य के लिए निवेश है। जब लोग समय पर शुल्क का भुगतान करते हैं तो सरकार को जल आपूर्ति प्रणाली में रखरखाव और क्षेत्रों तक पानी पहुंचाना यह सुनिश्चित करता है कि लोगों के घरों तक पहुंचने वाला पानी सुरक्षित, स्वच्छ और पानी पीने योग्य है। इसके कई फायदे हैं स्वच्छ सुरक्षा शुद्ध पेयजल कोई जल जनित बीमारियों जैसे डायरिया ,टाइफाइड से बचाता है। निरंतर आपूर्ति भुगतान से यह सुनिश्चित होता है कि पानी की आपूर्ति बाधित न हो।इससे दैनिक जीवन सुचारू रूप से चलता है।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के पंचायत पौवा के वार्ड नंबर आठ से सलीम कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि उनके घर में पानी नहीं आ रहा है और पाइप फट गया है। वह चाहते हैं की जल्द से जल्द इस समस्या को हल किया जाए

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन से हुई।रौशन कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग-पांच चल रहा है। इसमें पानी बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोलू से हुई।गोलू कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग चल रहा है। इसमें सामुदायिक जल प्रबंधन की जानकारी दी गई है।इसमें गाँव के लोगों को मिल कर तालाब ,कुआँ ,पोखरा ,कल - नल के के पानी को अच्छे से बचाव करना चाहिए ।वह सभा लगाकर लोगों को पानी बचाने को लेकर जागरूक करते हैं।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जोखन महतो से हुई।जोखन कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग 1 चल रहा है। इसमें लोगों को बताना है कि सामुदायिक जल प्रबंधन की जानकारी दी गई है। गाँव के पोखर ,तालाब ,कुआँ ,नल के पानी को अच्छे से बचाव करना ,पानी को स्वच्छ रखना क्यों ज़रूरी है,इसके बारे में लोगों को बताना ज़रूरी है।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनीष कुमार से हुई।मनीष कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग 1 चल रहा है। इसमें सामुदायिक जल प्रबंधन की जानकारी दी गई है।ये लोग बताते है कि गाँव के पोखर ,तालाब ,कुआँ ,नल के पानी को अच्छे से बचाव करना ,पानी को स्वच्छ रखना क्यों ज़रूरी है। सभा लगा कर लोगों को जल बचाने की सलाह देते है। सामुदायिक जल प्रबंधन से लाभ की जानकारी देते है। ताकि लोग पानी बचाने को लेकर जागरूक हो पाए।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चंदु सिंह से हुई।चंदु कहते है कि मोबाइल वाणी में दस्तक दल अभियान कार्यक्रम तनी बात त सुनी भाग 3 चल रहा है। इसमें सामुदायिक जल प्रबंधन ,जल शिक्षा ,वर्षा जल संचयन की जानकारी दी गई है।इसमें गाँव के लोगों को मिल कर कार्य करने और समस्या हल करने का उपाय करने के बारे बताया गया है। सभी लोगों को मिल कर एक योजना बना कर नाला ,नदी ,नहर के पानी को एक जगह इकठ्ठा कर खेतों की सिंचाई में इस्तेमाल करना चाहिए ।सभी स्कूल में कार्यक्रम चला कर बच्चों को पानी बचाने को लेकर जानकारी देना होगा ताकि जल प्रबंधन किया जा सके।