बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के कोरी ग्राम से मदन सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहना चाहते है कि वार्ड नंबर 4 में पानी का पाइप टूटा हुआ है। लोगों के घरों में पानी नहीं जा रहा है। साथ ही कहते है कि इनके क्षेत्र में पानी के लिए खुदाई तो किया गया है पर टंकी नहीं बैठाई गयी है। इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सलेमपुर ग्राम से रवि कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वार्ड नंबर 10 में नल जल ख़राब है। इसको लेकर इंजीनियर साहब को कॉल करने के साथ लिखित रूप से आवेदन भी दिया गया पर अब तक समस्या का निदान नहीं हुआ है। पूरी तरह से प्रयास करने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस कारण ग्रामीण जनता पानी को लेकर बहुत परेशान है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के कोरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 से सोनू कुमार शाह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वार्ड नंबर 9 में नल जल की बहुत समस्या हो रही है। पानी को लेकर लोगों को परेशानी हो रही है। समस्या का समाधान हेतु वार्ड के जेई से बार बार संपर्क किया जा रहा है। लेकिन जेई द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के ग्राम भटोली के वार्ड नंबर 14 से संतोष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दो महीनें से नल जल ख़राब है। पानी की बहुत समस्या हो रही है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के ग्राम भटोली से संजय यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दो महीनें से नल जल ख़राब है। पानी की बहुत समस्या हो रही है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के ग्राम पंचायत कोरी के वार्ड नंबर 11 पार्ट 1 जौनपुरा से अभिजीत मिश्रा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नल जल का कार्य अधूरा रह गया है। कभी बिजली का तार हिल जा रहा है तो कभी स्टार्टर के अंदर का वायरिंग ख़राब हो जा रहा है। इस कारण आम लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसका समाधान करना चाहिए। अच्छा एमएम का तार लगाया जाए। अच्छे किस्म का स्टार्टर लगाया जाना चाहिए ताकि बार बार स्टार्टर जलने की शिकायत न आये
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से शिवनाथ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अमरजीत से हुई। अमरजीत कहते है कि बहुत दिनों से उनके गाँव में पानी नहीं आ रहा है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से शिवनाथ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 35 वर्षीय सरिता देवी से हुई। सरिता कहती है कि गाँव में बहुत दिनों से टंकी में पानी नहीं आ रहा है। चापाकल भी नहीं है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से शिवनाथ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 30 वर्षीय सुलेखा कुमारी से हुई। सुलेखा कहती है कि उनके गाँव में छह महीने से पानी नहीं आ रहा है। उनके गाँव में चापाकल भी नहीं है।
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के पंचायत पौवा के वार्ड नंबर आठ से सलीम कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि उनके घर में पानी नहीं आ रहा है और पाइप फट गया है। वह चाहते हैं की जल्द से जल्द इस समस्या को हल किया जाए