बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के ग्राम पंचायत कोरी के वार्ड नंबर पांच से गुड्डू ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि जल का ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए । जल को साफ़ करके पीना चाहिए । पानी में छोटा छोटा जीवाणु होता है जो शरीर के लिए अच्छा और कुछ बुरा भी होता है। शुद्ध पानी पीना चाहिए और स्वस्थ रहना चाहिए। गन्दगी नहीं फैलाना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के ग्राम पंचायत कोरी के वार्ड नंबर पांच से अर्जुन कुमार,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि जल हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। जल में छोटे छोटे कण होते है जो शरीर के लिए लाभदायक और हानिकारक भी होते है जल को साफ़ करके पीना चाहिए।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के कोरी पंचायत के वार्ड 5 से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुण कुमार से हुई। अरुण कहते है कि शुद्ध पानी पीना चाहिए। पानी दूषित न करें। स्वच्छ पानी पीने से लोग स्वस्थ रहेंगे।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 1 से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी एक श्रोता से हुई। ये कहती है कि लोटा ,गिलास में पानी भर के रखे। पानी का बर्बादी नहीं करें। गर्मी के सीजन में पानी कम मिलेगा। इसीलिए बाकि लोगों को भी पानी बचाना ज़रूरी है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 1 से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रम्भा देवी से हुई। रम्भा कहती है कि जितना पानी का ज़रुरत है उतना इस्तेमाल करना है। नल से बेवजह पानी का बहाव नहीं करेंगे।गर्मी के मौसम में बालटी ,मटका में पानी भर के रखना है,इस अनुसार बचत होगा। पानी बचाना ज़रूरी है। पानी बचेगा तो जीवन बचेगा

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 1 से चंदेश्वर तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पानी नहाने और पीने के लिए इस्तेमाल करे। बेवजह पानी बर्बाद न करें। नल बंद कर के रखे।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के सन्देश पंचायत के वार्ड 1 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अमरेश कुमार तिवारी से हुई। अमरेश कहते है कि पानी को बेवजह बर्बाद न करें। खेत में पटवन न करें।गर्मी के मौसम में पानी का बचत अधिक करें। पीने के लिए पानी स्टॉक कर के रखे। नल बंद कर के रखे।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पानी बचाना ज़रूरी है। काम अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि पानी का नुक्सान न हो। पानी पीने के लिए मिलता है न की पानी बर्बाद करने के लिए है।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के सन्देश ग्राम पंचायत के वार्ड 1 से अभिषेक कुमार सिंह ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिस वार्ड में पानी चलाने की जिम्मेदारी दी गयी है तो उन्हें समय के अनुसार पानी का मोटर खोलना चाहिए जैसे सुबह ,दोपहर और शाम।जबकि यहाँ 24 घंटे चलता रहता है। 24 घंटा खुला रहने से मोटर ख़राब होने की संभावना है। इसमें अधिकारी ,सरकार की परेशानी भी बढ़ती है। वार्ड सदस्य को इसको ध्यान देना चाहिए। क्षेत्र में 24 घंटे पानी खुला रहता है,टोटी भी नहीं लगाया जाता है।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नारायण कुमार सिंह से हुई। नारायण कहते है कि नल जल के पानी से खेत पटवन नहीं करें। बेवजह पानी बर्बाद नहीं करें। जब इस्तेमाल करना है तब इस्तेमाल करिये ,नहीं तो बेवजह नल खोल कर नहीं रखे। गर्मी के मौसम आ रहा है तो मोटर चलता है तो पानी किसी में जैसे घड़ा आदि में स्टॉक कर के रख लें। इस तरह पानी बचा कर रख सकते है।