बिहार राज्य के भोजपुर जिला से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से वकील से बातचीत किया। बातचीत के दौरान वकील ने बताया कि उनके क्षेत्र में नियमित रूप से पानी नही आता है। और नहर में गन्दगी रहता है

बिहार राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से ब्रजेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गाँव में नल जल योजना का टंकी टूट गया है। गाँव वालों को पानी की काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जब से चुनाव जीते है तब से नल जल चालू नहीं हुआ है।गली नली में जितना नल जल का पाइप लगा है पूरा टूट गया है। कोई कर्मचारी क्षेत्र में नहीं आते है।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से कुमार गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई।ये कहते हैं कि नल जल का पानी को लेकर समस्या आ रही है। नल जल में लीकेज है।टोल फ्री नंबर में शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं होता है।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोज कुमार से हुई। मनोज कुमार यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र में पानी की बहुत बर्बादी होती है, समय-समय पर पानी नहीं आता है और चापाकल सूख गया है और उन लोगों को बहुत सारी समस्याएं हैं, सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

बिहार राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड 10 निवासी अंतु पंडित से बातचीत किया। बातचीत के दौरान अंतु पंडित ने बताया कि उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है। सरकारी योजना के तहत गाँव में टंकी तो लगा हुआ है लेकिन उसमे पानी नहीं आता है। साथ ही उन्होंने बताया कि गाँव में सफाई व्यवस्था भी सही नहीं है। नालियां पानी से भरी रहती है, जिससे की मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।

बिहार राज्य के भोजपुर जिला से ऋतिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि घरों से निकलने वाले सभी गंदे पानी जो नदी नहरों और तालाबों में बहती है। या फैक्टरी का सारा कचरा गन्दगी नदियों और तालाबों में गिर रहा है, जिसके कारण वहाँ पानी प्रदूषित हो रहा है और इस वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। साथ ही लोग यहाँ वहां कचरा डालते हैं , हवा को प्रदूषित करते हैं।

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से दीपा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनके ग्राम में पानी की बहुत समस्या है। लम्बी लाइन लग कर पानी भरते है तभी ही पिने को थोड़ा पानी मिल पाता है। किसी किसी के घर में समर्सिबल लगा है। वही नल जल योजना के तहत भी सही लाभ नहीं मिल रहा है। पानी का अब दुरूपयोग करने से बचना है

बिहार राज्य के जमुई जिला के चेनारी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता प्रिंस कुमार ने जानकारी दी की यहां पर डाक बंगला की ओर टंकी का पानी कि 24 घंटा गिर रहा है वहां पर कुछ अधिकारी चाय पीने के लिए जाते हैं पुलिस के अधिकारी जाते हैं ग्राम सेवी लोग जाते हैं साथ ही सोशल वर्कर भी जाते हैं लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता है कि व्यर्थ पानी गिर रहा हैं जल्द से जल्द इस पानी को रोका जाए जिंदगी जरूरी है तो पानी पीना जरूरी है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के रोहतास जिला के प्रखंड चेनारी पंचायत मलिकपुर ग्राम सिंघपुर से सचिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी को लेकर काफी समस्या है। गाँव के लोग एक ही नल पर ही आसरा बनाए रखते हैं। अगर वह नल ख़राब हुआ तो बहुत ही समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से नल जल योजना बहुत ही कम जगहों पर लगाई गई हैं और कई लोगों को इसका फायदा भी नहीं मिल पाया है

बिहार राज्य के कैमूर जिला मोहनिया प्रखण्ड के बघीनी कला गाँव से मिथुन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बघीनी कला गाँव मे आंबेडकर चौक पर चांपाकल पूरी तरह से खराब हो चुका है, यहाँ पानी कि बहुत समस्या हो रही है।