बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड 4 के निवासी हमारे श्रोता से हुई।ये कहते है कि पानी की बहुत समस्या हो रही है। पानी बहुत कम आता है। समय से पानी नहीं मिलता है और पैसा ले लिया जाता है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड 4 के निवासी मुकेश कुमार यादव से हुई। मुकेश कहते है कि टोटी नहीं है।पानी की बहुत समस्या हो रही है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड 4 की निवासी ममता देवी से हुई। ममता कहती है कि इन्हे पानी नहीं मिलता है। दो कनेक्शन लगा है जिसमे से एक कनेक्शन बंद है और दूसरा में थोड़ा थोड़ा पानी आता है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहन से हुई। मोहन कहते है कि पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। समय से पानी नहीं आता है। जगह जगह नल जल की स्थिति जर्जर है जिससे घर तक पानी नहीं पहुँचता है।
बिहार राज्य के भोजपुर जिले के सन्देश प्रखंड से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनेश यादव से हुई। दिनेश यादव कहते है कि इनके क्षेत्र के 15 घर के लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिलता है। पाइप नहीं बिछा है।गर्मी के दिन में बहुत समस्या है।दूसरे के घर से पानी लेना पड़ता है।
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के दो नंबर वार्ड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सलीम से हुई। सलीम यह बताना चाहते है कि उनके घर के दवराजा के सामने लगा हुआ नल - जल का पाइप टूट गया है। जिसके कारण पानी बह रहा है। लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। वह चाहते है कि इसका समाधान जल्द किया जाए और साफ़ पानी की व्यवस्था किया जाए।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के त्रिकौल गाँव से अमित कुमार उम्र 18 वर्ष मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि पाँच नंबर पानी टंकी से पानी नहीं आता है। वह चाहते है कि पानी की व्यवस्था की जाए। लोगों को बहुत परेशानी हो रही।
बिहार राज्य से सतीश कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल की सेवा बहुत जगह नहीं पहुँचा है। जिस जगह नल जल योजना पहुंचा है। वहां योजना का अच्छे से लाभ नहीं मिलता है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से सतीश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ये नल जल के चालक है। नल जल पानी टंकी का पाइप जगह जगह फटा हुआ है। पानी टंकी का नीचे प्लास्टर नहीं हुआ है। ध्वस्त होने से पानी लीक होता है। इसकी शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही ये चालक है और इन्हे वेतन नहीं मिलता है।
बिहार राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रखंड के वार्ड 5 के वार्ड सदस्य से बातचीत किया। बातचीत के दौरान वार्ड सदस्य ने बताया कि उनके क्षेत्र में सफाईकर्मी नियमित रूप से नहीं आते है, जिस कारण क्षेत्र में गन्दगी फैली रहती है। प्रतिदिन सफाईकर्मी को सफ़ाई के लिए क्षेत्र में आना चाहिए और नाली में भी दवाई का छिड़काव होना चाहिए