बिहार राज्य के भोजपुर जिला के पंचायत कोरी के वार्ड नंबर 3 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोज सिंह से हुई। मनोज कहते हैं कि पाइप फट गया है जिसके कारण पानी नहीं मिल रहा है। इसे जल्द ठीक करवाने की जरूरत है।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संतोष सिंह से हुई। संतोष बताते है कि उनके वार्ड में पानी का कनेक्शन नहीं है। जो टंकी लगा है वो फट गया है और वॉल्टेज भी सही नहीं रहता है। जिसके कारण दिक्कत हो रही है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नागेंद्र सिंह से हुई। नागेंद्र बताते है कि पानी सही से नहीं आता है। क्योंकि पाइप टूटा हुआ है। पानी अच्छे से मिले इसके लिए जरुरी है की पाइप को ठीक करवाया जाए

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से लल्लु से हुई। लल्लु बताते है कि पानी का कनेक्शन टूट गया है। पहले पानी आता था। लेकिन अब पानी नहीं आ रहा है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राजकुमार पंडित से हुई। राजकुमार बताते है कि पानी का कनेक्शन है लेकिन नल में पानी नहीं आ रहा है। जब से कनेक्शन लगा है तब से पानी नहीं आ रहा है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पानी को साफ़ करने के कई तरीके है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि पानी कितना गन्दा है और किस उपयोग के लिए चाहिए।पानी को दस से पंद्रह मिनट उबलने से बैक्टीरिया मर जाते है। मोठे कपड़े या मलमल के कपड़े से पानी छान कर मोटे कण छान सकते है। फिटकिरी डाल कर पानी को हिला देने से गन्दगी निचे जम जाता है और ऊपर का पानी साफ़ हो जाता है।आधुनिक तरीके से भी पानी को साफ़ किया जा सकता है जैसे कैंडल मिटटी का फ़िल्टर ,आरओ आदि। पानी में क्लोरीन टेबलेट या ब्लीचिंग डाल कर पानी साफ़ कर सकते है। पीने के लिए स्वच्छ पानी और फ़िल्टर किया हुआ पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के आगांव पंचायत के वार्ड 18 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मालती देवी से हुई। मालती देवी कहती है कि नल टूटा हुआ है जिसके कारण पानी की बर्बादी बहुत अधिक होती है। हमलोग जरूरत के इतना पानी ले कर उसे बंद कर देते हैं। लेकिन नल खराब होने के कारण कई घरों में पानी नहीं पहुँच पा रहा है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के आगांव पंचायत के वार्ड 18 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रभा देवी से हुई। प्रभा देवी कहती है कि वो ज्यादा पानी बर्बाद नहीं करती हैं। उनके घर शुरू से ही पानी नहीं आता है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के आगांव पंचायत के वार्ड 18 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फुल देवी से हुई। फुल देवी कहती है कि पानी को बाल्टी और डब्बा में भर के बचाव करना चाहिए। अगर नल टूटा हुआ है,तो पानी को बंद करने के लिए लकड़ी का प्रयोग करना चाहिए। पानी निकलने का साधन नहीं है,तो नली गली बनवाने की आवश्यकता है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के आगांव पंचायत के वार्ड 18 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उषा देवी से हुई। उषा देवी कहती है कि नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है