बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के रामासाढ़ पंचायत के वार्ड 6 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजेंदर सिंह से हुई। विजेंदर कहते है कि पानी सही से मिल रहा है बस पाइप जोड़ कर नया टोटी लगवाना है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के आपूरा पंचायत से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 22 वर्षीय भूषण कुमार से हुई। भूषण कहते है कि ऊँचाई के कारण घर में पानी नहीं पहुँच पाता है। साथ ही बताते है कि नाली गली की स्थिति जर्जर है और गन्दगी रहती है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के आपूरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय से हुई। विजय कहते है कि पानी का पाइप फट गया है और टोटी भी बदलवाना है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के आपूरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सर्वानंद से हुई। सर्वानंद कहते है कि ऊँचाई के कारण पानी धीरे धीरे आता है।क्षेत्र में सफ़ाई कर्मी नहीं आते है।शौचालय का पैसा मिला है। इंदिरा आवास का भी पैसा मिला है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के पंचायत रामासाढ़ के वार्ड 2 से कुंज बिहारी सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके घर में जब से नल लगा है,तब से आज तक कभी भी पानी नहीं आया है। क्योंकि जहाँ टंकी लगा है वहीं से पाइप फटा है। ऐसे में घर में पानी कैसे आएगा
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के पंचायत रामासाढ़ के बारा ग्राम के वार्ड 2 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से हुई। मनोरमा बताती है कि पानी का पाइप फटने से पानी नहीं मिल पा रहा है।साथ ही इनको शौचालय बनवाने के लिए सरकारी लाभ भी नहीं मिल रहा है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के पंचायत रामासाढ़ के बारा ग्राम के वार्ड 2 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विवेक कुमार से हुई। विवेक बताते है कि घर में पानी नहीं जाता है।पाइप फटने के कारण पानी की समस्या हो रही है। नया टोटी और नया पाइप लगवाना है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के कोरी पंचायत के वार्ड 8 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी देवी से हुई। सोनी कहती है कि इनको पानी का नया कनेक्शन चाहिए।पानी को लेकर समस्या हो रही है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के कोरी पंचायत से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वीर बहादुर राम से हुई। वीर बहादुर बताते है कि इनको पानी नहीं मिल रहा है।इनके पास दो टोटी है।एक टोटी में ऊँचाई के कारण नहीं आ रहा है।दूसरा टोटी जो पाइप से लगा हुआ है वो फटा हुआ है।जिस कारण पानी सड़क पर बह रहा है। लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड 13 निवासी राजेश कुमार से हुई।राजेश कहते है कि एक वर्ष से इनके घर तक पानी नहीं आ रहा है क्योंकि पानी का पाइप घर तक नहीं गया हुआ है।
