साथियों , अनेकता में एकता का प्रतीक हमारे देश भारत ने खुद में कई विविधताओं को अपने अंदर समेटा हुआ है और पुरे साल पर्व - त्योहारों से यहां का वातावरण ऊर्जावान बना रहता है। एक पर्व जाता है और दूसरा पहले से ही दस्तक देने के लिए तैयार रहता है।इसी कड़ी में आज हम मना रहे हैं - दीपों का पर्व, दीपावली। साथियों इसी दिन भगवान श्री राम 14 साल के बाद ,अपने वनवास को पूरा कर के जब अयोध्या वापस लौटे थे,तब उनके स्वागत में अयोध्यावासियों ने पुरे अयोध्या को दीप जलाकर रौशन किया था और खुशियां मनाई थी। तब से लेकर हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की प्रदोषव्यापिनी अमावस्या तिथि को ये पर्व मनाया जाता है। इस दिन पुरे घर की सफाई की जाती है और माता लक्ष्मी एवं गणेश जी की पूजा की जाती है. लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार रंग बिरंगे बत्तियों ,तोरण ,फूलों ,रंगोली, इत्यादि से अपने घरों को सजाते हैं और इस अवसर पर तरह - तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर खुशियां मनाई जाती है और मिठाइयां बाटी जाती है। तो दोस्तों ,आइए आज दीपावली के दिन आशावादी दीपक जला कर पूरे विश्व के लिए सुख,शांति,समृद्धि,और प्रेम की कामना करें।
बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वर्षा कुमारी से हुई। वर्षा कुमारी मोबाइल वाणी के कार्यक्रम सुनकर यह बताना चाहती है कि महिलाओं को सशक्त होना चाहिए। महिलाओं को पूरी तरह से अधिकार मिलना चाहिए। महिला को समाज में सम्मान मिलना चाहिए। जिससे महिलायें मजबूत होंगी।
बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल सिंह से हुई। राहुल सिंह यह बताना चाहते है कि वह मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला के जमीनी अधिकार के बारे में सुना। उनका कहना यह भी है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। उनको समाज में सम्मान मिलना चाहिए। महिला को बराबरी का दर्जा मिलेगा तो वह मजबूत बनेगी। जिससे हमारी समाज का विकाश होगा।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव कुमारी ने राहुल सिंह से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम मेरी जमीन मेरा अधिकार को सुन कर उन्हें जानकारी मिली की महिलाओं को भी जमीन में बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। हम अपने घर से ही बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं। इसलिए हम अपनी माँ और बहन को जमीन में बराबर का हक जरूर देंगे
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी जानकारी दे रही हैं कि मोबाइल वाणी से जुड़ने के बाद जीवन में काफी बदलाव आया है। मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम मेरी जमीन मेरा अधिकार सुनने के बाद यह जानकारी मिली की कैसे अपने पिता की संपत्ति में हक लिया जा सकता है। कैसे हम अपने जीवन की आर्थिक समस्या को दूर कर सकते हैं अपने अधिकारों का प्रयोग कर के और अपने बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो यंत्र इंडिया लिमिटेड द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस के पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं। यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के कुल 4,039 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें नॉन-आईटीआई कैटेगरी की 1,463 वैकेंसी हैं, जबकि आईटीआई के लिए 2,576 पद रिक्त हैं. इन पदों पर काम करने के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास और आईटीआई किया हो . इस वैकेंसी के लिए आईटीआई और नॉन-आईटीआई दोनो कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गयी है,आयु में छूट मानदंडों के अनुसार दिया जाएगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ओबीसी और सामान्य उम्मीदवारों के लिए 200 /- रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए: 100 /-रुपए रखा गया है। इन पदों पर स्टाइपेंड नॉन आईटीआई के लिए 6,000 रुपये और आईटीआई पास के लिए 7,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है apprenticeshipindia.gov.in .इन पदों के लिए नॉन-आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं के आधार पर होगा. वहीं, आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं और आईटीआई के एवरेज नंबर देखें जाएंगे।याद रखिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 है।
बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कमला देवी से हुई। कमला देवी यह बताना चाहती है कि उनको मोबाइल वाणी पर महिला के जमीनी अधिकार से सम्बंधित कार्यक्रम को सुनकर बहुत कुछ सिखने को मिला है। अगर उनको जमीन पर अधिकार मिलेगा तो वह पुरुष की बराबरी कर सकती है। वह अपनी बहु को भी हक़ देंगी ।
बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा से हुई। पूजा यह बताना चाहती है कि महिलाओं को जमीन में हक़ मिलेगा तो अपने हिसाब से फैसला लेगी। उनको समाज में इज्जत मिलेगा। उनको बराबर हक़ मिलना चाहिए। वह अपना हक़ के लिए लड़ सकती है।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सरिता ने बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर अपनी जमीन अपना अधिकार कार्यक्रम सुना । साथ ही उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार में भी इसे लागू करेंगी और बातचीत कर के लड़कियों को संपत्ति में बराबर का अधिकार दिलवाएंगी। लड़कियों को संपत्ति का अधिकार मिलेगा तो वे सशक्त बनेंगी।