बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव कुमारी ने वर्षा कुमारी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना चाहिए। इससे महिलाएं खेती या व्यवसाय कर आत्मनिर्भर होंगी। महिलाओं का आत्मबल बढ़ेगा और वो सशक्त होंगी। हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की उम्मीद भी ज्यादा होगी। इसके साथ ही गरीबी भी दूर होगी
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव कुमारी ने सोनी देवी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना चाहिए। इससे महिलाएं खेती कर के आत्मनिर्भर होंगी। अपने बच्चों को शिक्षित कर उनका बेहतर भविष्य बना पायेंगी। इससे गरीबी दूर होगी। इसके साथ ही हमारा समाज भी शिक्षित होगा
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी जानकारी दे रही हैं कि शिक्षा जीवन का आधार होता है। क्योंकि शिक्षित व्यक्ति अपने जीवन का अंधकार शिक्षा के द्वारा दूर कर लेते हैं। शिक्षित व्यक्ति अपने पुरे परिवार को शिक्षित कर सकता है। उसमें इतनी क्षमता होती है की वो पुरे समाज को शिक्षित कर देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी जानकारी दे रही हैं कि सरकार को महिलाओं के शिक्षा के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूल की शिक्षा अच्छी नहीं होती है। गरीब परिवार के पास पैसे नहीं होते है की वो निजी स्कूल में अपने बच्चों को शिक्षा दिलवायें। इसलिए सरकार को ध्यान देना चाहिए की सरकारी स्कूल में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति हो। जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी शिक्षित हो कर रोजगार कर पायें। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आयेगा
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव कुमारी ने लालती देवी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें पैसों और सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाती हैं। क्योंकि खाद और अच्छे बीज की कमी के कारण ऊपज भी अच्छी नहीं हो पाती है। बच्चों का ठीक से भरण - पोषण भी नहीं हो पाता है
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव कुमारी ने लालती देवी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि गरीब महिलायें ना खेती कर पाती हैं ठीक से ना कोई रोजगार कर पाती हैं। इसके कारण वो पिछड़ी रह जाती हैं
दोस्तों, भारत में विविधता की कोई कमी नहीं है। यहाँ के विभिन्न राज्य, जिलों और गांवों में भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक, भाषाई और भौगोलिक विशेषताएं हैं। ये भिन्नताएं जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित करती हैं और विशेष रूप से महिलाओं की स्थिति को भी प्रभावित करती हैं।भारत के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता में भारी अंतर है। शहरी और विकसित क्षेत्रों में जहां स्कूलों और शिक्षा संस्थानों की संख्या अधिक है और सुविधाएं बेहतर हैं, वहीं ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में स्कूलों की कमी और सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण शिक्षा प्राप्ति में असमानताएं देखने को मिलती हैं। दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- भारत के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की असमानताएं है, जिसमे खेती किसानी भी एक है। यहाँ आपको किस तरह की असमानताएं नज़र आती है। *----- महिलाओं को कृषि और अन्य ग्रामीण उद्यमों में कैसे शामिल किया जा सकता है?
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने पिंकी कुमारी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सरकार को महिलाओं को छोटे-छोटे रोजगार से जोड़ना चाहिए। सरकार द्वारा ऐसे कार्य दिए जाने चाहिए। जो अशिक्षित महिलायें भी कर पायें इसलिए महिलाओं को पैकिंग कार्य या छोटे छोटे मशीन देने चाहिए जिससे वो आत्मनिर्भर बन सके
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव कुमारी देवी ने कोमल कुमारी से साक्षात्कार लिया। कोमल कुमारी ने बताया कि गरीबी के चक्र को तोड़ने के लिए भारत सरकार बहुत से कदम उठा रही है। महिलाएं स्वयं सहायता समूह के जरिए व्यवसाय कर रही है और पैसा इकठ्ठा कर रही है। इन पैसों को वो व्यापार तथा खेती करने,बच्चों को पढ़ाने,इत्यादि में लगाती है।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव कुमारी देवी ने कोमल कुमारी से साक्षात्कार लिया। कोमल कुमारी ने बताया कि महिलाओं को गरीबी से दूर रखने के लिए बेहतर शिक्षा देना चाहिए। वो शिक्षित होंगी तो अच्छी नौकरी कर पाएंगी या कोई व्यापार कर पाएंगी। पैसा कमा कर वो जीवन में आगे बढ़ेंगी ,आत्मनिर्भर बनेंगी और सुरक्षित रहेंगी ।