जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज दाउदनगर में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए शपथ दिलाया गया। कहा कि मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता बढ़ती जा रही है। खासकर नए वर्ग में ऐसी स्थिति देखी जा रही है। एक बेहतर जनप्रतिनिधि और देश के बेहतर भविष्य के लिए यह जरूरी है कि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।