गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हुंड़रही गांव में आयोजित सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कथा के दूसरे दिन मंगलवार की संध्या देवी रक्षा सरस्वती ने प्रवचन के दौरान कहा कि शिव महापुराण की कथा जीव के पूर्व जन्मों के समस्त पापों को दूर करके शिवकृपा का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा वाचिका ने कहा कि भगवान शिव की कथा से शरीर, वाणी, मन द्वारा किए गए पाप धुल जाते हैं। कलयुग में शिव कथा के समान कोई भी कल्याणकारी मार्ग सरल नहीं है।