शनिवार को माता-पिता भरण पोषण निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमें आरंभ से चले आ रहे वादो पर चर्चा की गई। उमा देवी बनाम उज्जवल कुमार वाद में माता उमा देवी ने अपने पुत्र उज्जवल कुमार के विरुद्ध वाद लाया था, जिसमें भरण पोषण न करने की शिकायत की गई थी।