नोखा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। देश में सभी लोग उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। मौलाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री चौरसिया ने कहा कि अगर किसी की आस्था नहीं है तो उन्हें लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।