दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर प्रायोगिक परीक्षा 2024 को शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इंटर बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक लिया जाना है। इंटर विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषय में प्रायोगिक परीक्षाएं आरंभ की गई। दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के कादरी इंटर विद्यालय, अशोक इंटर विद्यालय ,राष्ट्रीय इंटर विद्यालय, कन्या इंटर विद्यालय के साथ-साथ एकौनी इंटर विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों एवं कॉलेजों में परीक्षाएं आरंभ हुईं।