सरकार द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने और गांवों में पीएम आवास योजना के तहत 70 प्रतिशत से ज्यादा मकान महिलाओं को देने से देश में महिलाओं की गरिमा बढ़ी तो है। हालांकि, इन सबके बावजूद कुछ ऐसे कारण हैं जो महिलाओं को जॉब मार्केट में आने से रोक रहे हैं। भारत में महिलाओं के लिए काम करना मुश्किल समझा जाता है. महिलाएं अगर जॉब मार्केट में नहीं हैं, तो उसकी कई सारी वजहें हैं, जिनमें वर्कप्लेस पर काम के लिए अच्छा माहौल न मिल पाना भी शामिल है . दोस्तों, हर समस्या का समाधान होता है आप हमें बताइए कि *----- नौकरी की तलाश में महिलाओं को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। *----- आपके अनुसार महिलाओं के नौकरी से दूर होने के प्रमुख कारण क्या हैं? *----- महिलाओं को नौकरी में बने रहने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?
दोस्तों, राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एक महिला अभी भी 2.5 किमी तक पैदल चलकर जाती हैं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं अपने परिवार के लिए पीने का पानी लाने में औसतन दिन में 3-4 घंटे खर्च करती हैं, यानि अपने पूरे जीवन काल में 20 लाख घंटों से भी ज्यादा. क्या आपको ये बातें पता है ?और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें.
मनरेगा में भ्रष्टाचार किसी से छुपा हुआ नहीं है, जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा दलित आदिवासी समुदाय के सरपंचों और प्रधानों को उठाना पड़ता है, क्योंकि पहले तो उन्हें गांव के दबंगो और ऊंची जाती के लोगों से लड़ना पड़ता है, किसी तरह उनसे पार पा भी जाएं तो फिर उन्हें प्रशासनिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मसले पर आप क्या सोचते हैं? क्या मनरेगा नागरिकों की इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम हो पाएगी?
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे अपने श्रोताओं की राय
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम जानेंगे एसएचजी यानि की स्वयं सहायता समुह से जुड़ने के क्या फायदे हैं और इससे जुड़ कर कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
सिवनी 2 फरवरी 2024 मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विगत 1 फरवरी 2024 को रोजगार स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम जनपद पंचायत कार्यालय सिवनी में आयोजित हुआ इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के हफ्ते विभिन्न विकास कार्यों की लोकार्पण भूमि पूजन किए गए स्वरोजगार स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में स्वरोजगार करने के लिए इच्छुक युवक , युवतियों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राही ूलक योजना की जानकारी दी गई ताकि अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कर रोजगार उपलब्ध हो सके रोजगार स्वरोजगार दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के 1288 प्रकरणों के कुल राशि 17 करोड़ 13 लाख 72 हजार के पात्र हितग्राही को स्वीकृत पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर श्री आर एस उईके के महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सिवनी जिला रोजगार अधिकारी श्री देवेंद्र सदाफल एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रहीl
ग्रामीण अंचलों व शहरी क्षेत्रों में रोजगार की शिक्षा देते एक महिला का प्रयास
इसके बरक्स एक और सवल उठता है कि क्या सरकारें चाहती हैं कि वह लोगों का खाने-पीने और पहनने सहित सामान्य जीवन के तौर तरीकों को भी तय करें? या फिर इस व्यवसाय को एक धार्मिक समुदाय को निशाना बनाने के लिए इस तरह के आदेश जारी किये जा रहे हैं। सरकार ने इस आदेश को जारी करते हुए इस बात पर भी ध्यान नहीं दिया कि उसके एक आदेश से कितने लोगों की रोजी रोटी पर असर पड़ेगा