गोगरी निवासी समर चौधरी 5 जनवरी को गोगरी गंगा घाट पर अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने गया था जो गंगा के पानी में स्नान करने के दौरान डूब गया था.

गोरी प्रखंड के महेशपुर थाना क्षेत्र के कई चक्र में दबंगों द्वारा शंकर शाह के घर में घुसकर मारपीट किया जा रहा है पूरे मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

खगड़िया जिले के थाना क्षेत्र के राम टोल कोठिया में घायल बुजुर्ग का इलाज के दौरान बेगूसराय में निजी क्लीनिक में मौत हो गया वहीं पर पुलिस ने शव को खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया

खगड़िया जिले के चौथम पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक गौरव कुमार पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में 10% कमीशन मांगने का आरोप लगा है यह यह आप राजद के प्रखंड अध्यक्ष करवा निवासी मोहम्मद इकबाल अली BDO को आवेदन देकर शिकायत किया है

खगड़िया आर पी एफ पुलिस को पिलेटफार्म न 1 पर गस्ती के दौरान 83 बोतल शराब एक बेग में चेकिंग के दौरान मिला जिस को जप्त किया गया वही मोके पर करोबारी फरार होगये.

गोगरी नगर परिषद के वार्ड न 15 में कल एक युवक अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने गोगरी घाट गया था जो घहरे पानी में जाने के कारण वो डूब गया जिस से उसकी मौत होगई थी वही आज मंगलवार को सुबह शव एन डी आर एफ टीम कि मदद से निकाला गया. ओर शव को गोगरी प्रसासन पोस्ट मातम के भेज दिया गया है.

चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में NH107 पर वह नियंत्रित बस होकर पलटी दर्जनों यात्री हुए घायल ग्रामीणों द्वारा सभी घायल को निकाल कर इलाज के लिए चौथम सीएससी भेजा गया

चौथम थाना क्षेत्र के तेलोछ बगीची में मिला सब पुलिस ने पहचान कर पोस्टमार्टम में भेजोपंचायत में भुवनेश्वरी सिंह की बगीची में अज्ञात सब मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई शव को देखने के लिए लोगों की भी उम्र परी

गोगरी घाट पर आज दिन सोमवार को माँ का अंतिम संस्कार करने गाये पुत्र गंगा में नहाने के दौरान डूबा. नहीं समय पर पहुंचे अधिकारी ना ही एन डी आर एफ की टीम. शव कि तलाश जारी ग्रामीणों के दुवारा. मृतक युवक की पहचान गोगरी वार्ड नंबर 15 महेंद्र चौधरी के 45 वर्ष से पुत्र सोमर चौधरी नाम बताया जारहा है.

बेलदौर थाना क्षेत्र में बेलदौर पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह पर छापामारी कर दो शराबी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायाधीश हिरासत में छापामारी कर दो शराबियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत हापुर रतवारा के निर्भय सिंह के पुत्र गोपाल सिंह के रूप में हुई है जबकि दूसरा आरोपी बेलदौर नगर पंचायत निवास उमेश शर्मा के पुत्र विकास शर्मा के रूप में हुई है बेलदौर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है दोनों के खिलाफ थाना में सनहा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया