खगड़िया मे पंच सरपंच संघ ने बैठक कर खनौरी बॉर्डर पर किसानों पर केंद्र सरकार के द्वारा हमला करने के विरोध में आज किसानों ने किया विरोध साथ ही लखीसराय में 8 स्टूडेंट की मृत्यु को लेकर पंच सरपंच संघ किरण देव यादव ने दो मिनट का रखा मोन।

देश के किसान एक बार फिर नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले साल नवंबर 2020 में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के रद्द करने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन किया था और इसके बाद अगले साल 19 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए थे, हालांकि इस दौरान करीब सात सौ किसानों की मौत हो चुकी थी। उस समय सरकार ने किसानों की कुछ मांगों पर विचार करने और उन्हें जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा अब तक नहीं हआ है। और यही वजह है कि किसान एक बार फिर नाराज़ हैं।

सरकार को भारत रत्न देने के अलावा किसानों को उनके अधिकार भी देने चाहिए , आखिर उनकी मांग भी तो बहुत छोटी सी है कि उन्हें उनकी फसलों का बेहतर मूल्य मिले। हालांकि किसानों की इस मांग का आधार भी एम एस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशें हैं जो उन्होंने आज से करीब चार दशक पहले दी थीं। इन चार दशकों में न जाने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने का वादा करके न जाने कितनी सरकारें आईं और गईं, इनमें वर्तमान सरकार भी है जिसने 2014 के चुनाव में इन सिफारिशों को लागू करने का वादा प्रमुखता से किया था। -------दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है कि किसानों की मांगो को पूरा करने की बजाए भारत रत्न देकर किसानों को उनके अधिकार दिलाए जा सकते हैं? --------या फिर यह भी किसानों को उनके अधिकारों को वंचित कर उनके वोट हासिल करने का प्रयास है.

गोगरी प्रखंड के बौरना पंचयत भवन में आज शनिवार को लगा गया शिवीर जिस में किसानों को बकरी पालन. मधुमखी पालन. मशरूम कि खेती को लेकर प्रशिक्षण देने को लेकर किसानों के साथ शिवीर लगाकर दिया गया जानकारी.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा लोबिया की खेती के बारे में बता रहे है । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

Transcript Unavailable.

खगड़िया जिला के मानसी में रास्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकक्ट का किसानों ने किया भव सुवागत. वही किसानों ने अपनी कई समस्या को किसान नेता को अवगत कराया. वही हजारों कि संख्या में किसानो अपने प्रिये नेता कि बात सुने.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा, मछली पालन कब और कैसे कर सकते है इस बारे में जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा ,रबी फसलों में खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

गोगरी प्रखंड के पोरा पंचयत के सर्किल न 1 में चौथम में 21 जनवरी को किसान जन आक्रोश सभा रास्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकेट जी का अगवन को सफल बनाने को लेकर किसानों ने किया बैठक का आयोजन.