चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है , और तारों ने आसमान सजाया है , लेकर तोहफ़ा अमन और प्यार का, देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है। आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं .....

Transcript Unavailable.

गोगरी थाना क्षेत्र के मुस्कीपुर कोठी वार्ड 31 में स्वर्गीय राधा जी कि पुण्य तिथि पर पुष्पय माला अर्पित किया

गोगरी जमालपुर वार्ड न 29 निवासी राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इकरामूल हक को पार्टी कि मजबूती एव अच्छे कार्य करने को लेकर कार्यालय में किया गया स्वागत .

बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा गांव सटे खेत में किसान मोहम्मद अयूब उद्दीन अपने खेत में मकई के बीज बुवाई किए हुए थे । जहां दबंगों ने बीते रात्रि हथियार के बल पर बुवाई किए हुए मक्के की अंकुरण को ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद कर दिया। आवेदित आवेदन में वर्णित है कि डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव वार्ड 15 निवासी स्वः जुम्मन अली के 48 वर्ष के पुत्र मोहम्मद अयूब उद्दीन ने बताया कि रोहियामा मौज अंतर्गत थाना संख्या 151 तौजी नंबर 525 जमाबंदी संख्या 635 खाता 215 खसरा 434 रकबा 2 बीघा 8 कट्ठा में जोत एवं बुवाई कर मक्के की फसल लगाने के लिए खेत में बुवाई किए थे । खेत में मक्के के बीज में अंकुरण आने के बाद 18 दिसंबर को रात्रि में करीब 7:30 बजे कांतलाल शर्मा मनोज शर्मा गजाधर शर्मा एवं आधे दर्जन अज्ञात व्यक्तियों में लाठी डंडा एवं हथियार के बल पर ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद कर दिया। पीड़ित अयूब उद्दीन ने बताया कि खेत जोतने की सूचना जब मिली तो अपने खेत की ओर पहुंचे तो हथियार एवं लाठी डंडे से खेत पर मौजूद नामित व्यक्ति के द्वारा मेरे खेत को जोत कर बर्बाद कर मवेशी की चारा में आग लगा दिया।घटना की सूचना एक लिखितरुप मे आवेदन दिया गया। थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले की छानबीन करवा कर दोषियो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ अशोक झा ऑर्गनिक खेती में केचुवा खाद बनाने की विधि की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

प्रबत्ता प्रखंड जुड़ावल पुर गाँव में आग लगने के कारण बीस से अधिक जानवर जल कर हुआ राख प्रीत परिवार का लाखों का नुकसान वही प्रीत ने मुवाजा कि किया मांग.

गोगरी थाना छेत्र के रेफरल अस्पताल गोगरी में बी सी एम प्रभाकर कुमार ने गर्वती महिलाओं कि सुरक्षा को लेकर प्रखंड के सभी ऐ एन एम के साथ बैठक के दिए अवसीयक निर्देश.

पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने पत्रकारों को प्रेस क्लब सपुर्द करने को लेकर जिला अधकारी से कि मांग.

Transcript Unavailable.