पूर्व में खगड़िया न्यायलय ने पूर्व विधायक रणबीर यादव एव जिला अध्यक्ष किरिष्णा यादव को तीन साल कि सजा सुनाने को लेकर जिला अध्यक्ष कि कुर्सी चली गई थी. वही आज बुधवार को पटना उच्च न्यालय ने खगड़िया न्यायलय के दुवारा लगाये गाये आरोप को ख़ारिज कर किया बड़ी. जिसको लेकर जिला अध्यक्ष किरिष्णा यादव एव पूर्व विधायक रणबीर यादव के चाहने वालो में खुशी कि लहर.

मानसी नगर पंचयत के मध्य विधालय में आज बुधवार को नशा मुक्त भारत के तहत बिहार इंटर टॉपर अयोसी नंदन कि अनुपस्थित के कारण उनके माँ कोu ही किया गया प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित मोके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.

खगड़िया पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने 2006 से सरपंच को पेंशन देने को लेकर बैठक के मधियम से सरकार से किया मांग. मोके पर दर्जनों पांच सरपंच संघ मौजूद थे.

गोगरी जमालपुर अपने आवास पर सरकार गठबंधन में थे अब नीतीश कुमार अलग होकर बी जे पी के साथ मिलकर शपथ लेकर नये सरकार का गठन कर लिए उस पर किया कहते हैं जाने.

बिहार राज्य के खगरिया जिला से गौतम कुमार चौरसिया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमित कुमार से साक्षात्कार लिया। सुमित कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा लोकतंत्र को ख़त्म करने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार विपक्षी पार्टियों पर सीबीआई और ईडी के द्वारा दबाव बना रही है। यह बिहार के आलावा अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। यह सरासर गलत है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के खगरिया जिला से गौतम कुमार चौरसिया ने मोबाईल वाणी के माध्यम से रुपेश कुमार भारती से साक्षात्कार लिया।रुपेश कुमार भारती ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नही होती है,बल्कि प्राइवेट स्कुल में पढ़ाई होती है। ये अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा के लिए प्राइवेट स्कुल में भेजते हैं। इनके अनुसार सरकारी स्कूल में पढ़ने से बच्चे का भविष्य नही बनेगा ,वह अंधकारमय होगा । सरकारी स्कूलों के टीचर पढ़ने के जगह मौज-मस्ती करते हैं। सरकार पर्याप्त मात्रा में स्कूलों में टीचरों की बहाली भी नही करती है।