बिजली चोरी का जांच करने पहुंची टीम के साथ झड़क का मामला प्रकाश में आया है अब इस मामले में मानसी के कन्या अभियंता अजय कुमार ने आरोपी के खिलाफ चौथम थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है थाना में आवेदन में जय ने बताया कि टीम में शामिल बेगूसराय के जय अमित कुमार के अलावा लाइनमैन सुमित कुमार एवं सौरभ कुमार के साथ बिजली चोरी का छापामारी करने के लिए अदावरी गांव गए थे इसी दौरान देखा गया कि आधा वारी निवासी शिव शंकर कुमार द्वारा अवैध रूप से बिजली की चोरी की जा रही थी जिसमें 12952 रुपए की छाती हुई इसके अलावा उसे पर विभाग का 3900 रुपए बकाया है आरोप लगाया गया कि टीम के साथ बदतमीजी किया गया थाना अध्यक्षमामले में प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है

गोगरी अनुमंडल कार्यालय के समीप दीपावली पर्व पर दर्जनों युवा ने एक दिया सहीदों के नाम का दीप जलाकर उन बीर सपुतो को किया नमन ।

चौथम पुलिस पर हमले के तीन आरोपीय गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक हिरासत में आपको बता दें कि की एस ड्राइव के तहत छापामारी करने गई चौथम पुलिस पर नौरंगा गांव में शुक्रवार की रात को हमला हुआ जिसमें पुलिस के साथ झारत के अलावा पुलिस वाहन पर पथराव हुआ है जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गया अब इस मामले में पुलिस ने उदित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है थाना अध्यक्ष सतबीर सिंह ने बताया कि मामले में नौरंगा गांव निवासी अवधेश यादव एवं उनकी पत्नी ललिता देवी के अलावा पिंटू यादव को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

आपको बता दे की खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीनगरा गांव के हालमना बहियार में जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है इस घटना में बेलदौर थाना क्षेत्र के पीनगरा गांव निवासी वृद्ध जय जय राम यादव घायल होंगे उन्हें इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया गया इधर पीरिता ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनके पड़ोसियों द्वारा ही जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया उन्हें कहा कि इस मामले में पुलिस से शिकायत किया गया है

खगड़िया मे जिला अधिकरी अमित कुमार पांडे ने सभी प्रसासिनिक पदा धिकारी के साथ बैठक कर दिये अवसीयक निर्देश कहा शांति सदभाव के साथ मनाये दीपा वाली व छठ पर्व ।

प्रवत्ता प्रखंड के दुधेला गाव मे राजद पार्टी की ओर से होने वाले ग्राम चौपाल कार्य कर्म को सफल बनाने के लिए राजद ने महेश खूंट मे की बैठक ।

प्रवत्ता प्रखंड के दुधेला गाव मे राजद पार्टी की ओर से होने वाले ग्राम चौपाल कार्य कर्म को सफल बनाने के लिए राजद ने महेश खूंट मे की बैठक ।

मरैया पुलिस ने चोरी की मुबाइल धारक् को किया सोपुर्द ।लोगो मे जगी पुलिस् पर उमीद ।दिया धन्यावद।

चौथम स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा को लेकर चलने वाले समाज की युवा वर्ग के लोगों द्वारा जो समय-समय पर ग्राम सफाई का अभियान चलाकर गांव को साफ सुथरा सड़कों की सफाई की जाती है तो वही खासकर के दीपावली के अवसर पर भी क्षेत्र के ग्रामीण oद्वारा ग्राम सफाई का अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन को बल प्रदान किया है

प्रखंड मुख्यालय बेलदौर आईटी भवन के समीप बने सेड पर ग्रामीणों की उठ रही उंगलियां