पूर्व में खगड़िया न्यायलय ने पूर्व विधायक रणबीर यादव एव जिला अध्यक्ष किरिष्णा यादव को तीन साल कि सजा सुनाने को लेकर जिला अध्यक्ष कि कुर्सी चली गई थी. वही आज बुधवार को पटना उच्च न्यालय ने खगड़िया न्यायलय के दुवारा लगाये गाये आरोप को ख़ारिज कर किया बड़ी. जिसको लेकर जिला अध्यक्ष किरिष्णा यादव एव पूर्व विधायक रणबीर यादव के चाहने वालो में खुशी कि लहर.

मानसी नगर पंचयत के मध्य विधालय में आज बुधवार को नशा मुक्त भारत के तहत बिहार इंटर टॉपर अयोसी नंदन कि अनुपस्थित के कारण उनके माँ कोu ही किया गया प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित मोके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.

खगड़िया पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने 2006 से सरपंच को पेंशन देने को लेकर बैठक के मधियम से सरकार से किया मांग. मोके पर दर्जनों पांच सरपंच संघ मौजूद थे.

Transcript Unavailable.

पसराहा तीन दिवसय सरस्वती मेला कि तैयारी हुआ सुरु. कई कार्य क्रम कि तैयारी में जूते मेला समिति के सदस्य.

खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया इधर आग लगी की सूचना पर आज चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह हुई घटना का जायजा लेने हरदिया गांव पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया साथी पीड़ित परिवार को भरोसा दिया था जाता है कि हरदिया गम अगला की घटना में हत्या पंचायत के वार्ड नंबर 6 के नागो यादव एवं मदन यादव का घर जलकर राख हो गया इस घटना में कई पशुओं के जलकर मरने की सूचना है साथ ही अनाज भी चलकर राख हो गया प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से मुआवजा दिलवाया जाएगा

खगड़िया जिला के मानसी प्रखंड में मजदूर संघ ने आज मंगलवार को गाँधी जी कि पुण्य तिथि पर कृषि वैज्ञानिक ड्रॉ जगमोहन सिंह को किया गया सम्मानित मोके पर सैकरो कि संख्या में किसान मौजूद थे.

गोगरी प्रखंड कार्यालय के परिसर में आज मंगलवार को गाँधी जी कि पुण्य तिथि पर गोगरी दिव्यांग संघ ने गाँधी जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

अनुमंडल अस्पताल गोगरी में आज मंगलवार को चिकित्सा प्रभारी गोगरी के निर्देश पर बी सी एम प्रभाकर कुमार ने क्षेत्र के सभी ए एन एम के साथ बैठक कर दिए अवश्यक निर्देश दिए।

गोगरी रेफरल अस्पताल परिसर में आज मंगलवार को गाँधी जी कि पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य कर्मी एव ए एन एम ने ली शपथ। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।