Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से मकबूल कुरैशी बताते हैं की उनके यहाँ नाला की सफाई नहीं होती है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से मोहम्मद आरिफ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके इलाके में सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आ रहे हैं। इस वजह से बहुत गन्दगी है। सहायता चाहिए

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से मोहम्मद चाँद खान मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि उनके मोहल्ले में सप्ताह भरसे नालियों की सफाई नहीं हुई है

हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है।सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

देश के 1 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण सूची की रैंकिंग में स्मार्ट सिटी सतना शहर को 2021 में कुछ बढ़त हासिल हुई है। बीते साल की अपेक्षा इस बार सतना स्वच्छता रैंकिंग में 32 पायदान की ऊंची छलांग लगाकर देश में 71वीं रैंक हासिल की है।वेब स्टोरीज राशिफल होम म.प्र. - देश का गौरव ताजा खबरें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ देश धर्म मनोरंजन राशिफल मैगजीन खेल विदेश बिज़नेस बड़ी खबरें करियर विचार टॉपिक्स टेक्नोलॉजी नईदुनिया विशेष विधानसभा चुनाव 2023 कोरोना वायरस शिक्षा होम मध्य प्रदेश सतना स्वच्छता रैंकिंग में सतना की 32 पायदान की उछाल, देश में आई 71वीं रैंकिंग देश के 1 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण सूची की रैंकिंग में स्मार्ट सिटी सतना शहर को 2021 में कुछ बढ़त हासिल हुई है। बीते साल की अपेक्षा इस बार सतना स्वच्छता रैंकिंग में 32 पायदान की ऊंची छलांग लगाकर देश में 71वीं रैंक हासिल की है। By Nai Dunia News Network Edited By: Nai Dunia News Network Published: Sat, 20 Nov 2021 06:53 PM (IST) Updated: Sat, 20 Nov 2021 06:53 PM (IST) फॉलो करे स्वच्छता रैंकिंग में सतना की 32 पायदान की उछाल, देश में आई 71वीं रैंकिंग Subscribe to Latest News सतना (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देश के 1 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण सूची की रैंकिंग में स्मार्ट सिटी सतना शहर को 2021 में कुछ बढ़त हासिल हुई है। बीते साल की अपेक्षा इस बार सतना स्वच्छता रैंकिंग में 32 पायदान की ऊंची छलांग लगाकर देश में 71वीं रैंक हासिल की है। केंद्रीय स्तर से शनिवार को यह सूची जारी हुई। जिसके बाद सतना शहर के स्वच्छता कार्य में लगे अधिकारियों ने इस रैंकिंग में सुधार आने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे और अच्छा बनाने की ओर कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि सतना का स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की केंद्रीय रैंकिंग के अनुसार 71 वीं रैंक हासिल हुई जिसमें 6000 में से 3599.18 अंक हासिल हुए हैं। जबकि बीते वर्ष 2020 में सतना देश भर के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में 103 नंबर पर था। वहीं बात करें प्रदेश की तो पूरे प्रदेश में सतना जिले को तीसरा पायदान हासिल हुआ है

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से नाहिद खान ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके इलाके के रोड में गढ्ढे हैं। शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है

स्मार्ट सिटी सतना सिर्फ नाम की स्मार्ट रह गई है ।पिछले 8 वर्षों में शहर के विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। लेकिन शहर में एक भी ऐसी सड़क नहीं है जिसे देखकर कहा जा सके कि यह स्मार्ट सिटी सतना है ।शहर की हर गली हर मोहल्ले में नालियां जाम है सड़कों में गड्ढे हैं। लेकिन इन्हें दुरुस्त करने का काम नहीं किया जा रहा है। स्वच्छता के नाम पर कचरा गाड़ी चलाई जा रही है। इसके बाद भी हर गली चौराहे में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इंदिरा कॉलेज के सामने नाली जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। छात्र-छात्राएं मजबूर होकर गंदे बदबूदार पानी के ऊपर से गुजर रहे हैं।