Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के सतना ज़िला से फ़िरोज़ बागी की बातचीत मोबाईल वाणी के माध्यम से अधिवक्ता राजीव खरे से हुई। राजीव बताते है कि एक देश एक चुनाव से ये सहमत है । अगर एक देश एक चुनाव होगा तो जो अलग अलग चुनाव होती है ,मशीनरी उपयोग होती है ,ये सब समस्याएँ कम होगी। चुनाव में पैसे भी बहुत खर्च होता है ,पूरा फाॅर्स एक राज्य जा रहा है,अगर एक साथ चुनाव होगा तो पैसा तो बचेगा ही और समय भी बचेगा। सरकार का यह विचार स्वागतयोग्य है ,इससे जनता को ही लाभ होगा। बहुत लोग निर्णय के पक्ष में होते है और बहुत विपक्ष पर यह निर्णय से लोगों का ही लाभ है और स्कूलों में बच्चों और शिक्षक को होने वाली समस्या कम होगी

*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना* *समाचार* *पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज सतना आयेंगे* सतना 4 फरवरी 2024/प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल 5 फरवरी को सतना के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री पटेल दादपुर जिला दमोह से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे सतना पहुंचकर भरहुत नगर में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके उपरांत सायं 6 बजे रीवा माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी को सतना जिले के 60 और मैहर जिले के 32 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की। जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में जिले से कक्षा 10वीं के 29 हजार 624 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बोर्ड परीक्षा के आयोजन की संपूर्ण कार्यवाही माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए की गई है। 5 फरवरी को मौसम ठंडा था और कोहरा छाया हुआ था जिसके कारण छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़ों का सहारा लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ा। निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से पहले ही परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों में पहुंचने लगे थे। परीक्षा कक्षा में प्रवेश के पहले शिक्षकों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई और उनके पास पाए गए अनावश्यक दस्तावेज या अन्य सामग्री बैक वगैरा परीक्षा केंद्र के बाहरी रखवा दिया गया था। आज पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी या नकल का प्रकरण सामने नहीं आया है। कई परीक्षार्थियों ने मोबाइल वाणी के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि परीक्षा कच्छ में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा है। मौसम ठंडा होने के बाद भी परीक्षार्थियों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली। जिलेभर में शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संपन्न कराई गई।

सहायक श्रमायुक्त सतना शैलेंद्र मोहन पटेरिया ने बताया कि सतना जिले के 15 मजदूर तेलंगाना राज्य के खंम्मम जिला अंतर्गत तल्लाड़ा कस्बे में मिर्ची तोड़ने का कार्य करने के लिये गये थे। इन मजदूरों को चित्रकूट के एक व्यक्ति द्वारा ले जाया गया था और वहां से वह व्यक्ति पैसे लेकर मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ आया था। मजदूरों के खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई गई थी और जबरन मिर्ची तोड़ने का काम भी कराया जा रहा था। उन्होने बताया कि 2 फरवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से इन 15 मजूदरों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर संज्ञान लेते हुये कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा श्रम विभाग को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। श्रम विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये फंसे हुये सभी मजूदरों की जानकारी एकत्रित की गई और श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा थाना तल्लाड़ा (तेलंगाना) के स्थानीय पुलिस से संपर्क स्थापित कर मजदूरों की स्थिति से अवगत कराया गया। तत्पश्चात 2 फरवरी को ही फंसे हुये मजदूरों को खाने-पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। श्रम विभाग सतना और तेलंगाना पुलिस की सहायता से सभी मजूदर 4 फरवरी को ट्रेन के माध्यम से सतना के लिये रवाना हो चुके हैं। मजदूरों की सकुशल वापसी में श्रम विभाग के निरीक्षक हेमंत डेनियल, नरेश पटेल, अनुराग प्रताप सिंह, मनोज कुमार यादव, पुष्पेंद्र धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.