मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 7 से 9 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रशासन स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह का समापन 9 मार्च को रात्रि 8 बजे से किया जाएगा। स्टेडियम ग्राउंड मैहर में आयोजित इस समारोह की समापन संध्या में मैहर बैंड की बृंद वादन की प्रस्तुति के बाद अनुप्रिया देवताले दिल्ली द्वारा बायोलिन, पंडित हरीश तिवारी द्वारा नई दिल्ली द्वारा गायन, उस्ताद शाबिर खां, पंडित सुदीप चट्टोपध्याय एवं शिराज अली खां कोलकाता द्वारा तबला, बांसुरी, सरोद-तिगल बंदी की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इसके पश्चात पंडित नवल किशोर मल्लिक नई दिल्ली द्वारा धु्रपद गायन और स्थानीय कलाकारों के साथ समारोह का समापन होगा। सांस्कृतिक संध्या में सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रील बनाने के लिए युवाओं द्वारा ऐसे स्टंट किए जा रहे हैं जिससे नियम कानून टूट रहे हैं। रेल बनाने के चक्कर में कई युवा ऐसे ऐसे स्टंट दिखा रहे हैं कि ट्रैफिक नियम भी टूट रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक ऐसे किसी भी रील बनाने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सतना पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नागौर में बस की जांच के दौरान 500 किलो नकली मावा और 400 किलो मिलावटी पनीर जप्त किया है। बताया जा रहा है कि यह नकली मावा ग्वालियर से रीवा जाने वाली बस में लोड करके नागौद लाया गया था। इससे पहले की व्यापारी नकली मावा और पनीर उठा पाता,, पुलिस ने जब्त कर लिया।

जिले के विद्युत मंडल मंडल कोठी के गुलुआ गांव और आसपास के ज्यादातर ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां दिन ढलते ही बल्ब जुगनू की तरह जलने लगते हैं। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई लेकिन विभाग मौन धारण किए हुए है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर सतना जिले के बिरसिंहपुर में स्थित बाबा गैबीनाथ के मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया गया।

जिले में बढ़ रहे महिला अपराध की रोकथाम के लिए सतना पुलिस द्वारा बेटी की बेटी नाम से अभियान की शुरुआत की गई है । स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र छात्राएं भय मुक्त होकर अपने साथ घटित होने वाले अपराध की जानकारी पुलिस को आसानी से दे सकती है। पुलिस ने सभी स्कूलों में बेटी की पेटी नाम से पोस्ट बॉक्स लगाया है।

सोमवार की सुबह जब नगर निगम सतना के वार्ड क्रमांक 22, 24 और 41 में रहने वाले लोगों ने अपने घरों के नल चालू किए तो उन्हें जिस प्रकार का पानी मिला, उसे देखकर सभी चौंक गए.सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्यूजेशन(स्काडा) सिस्टम अपनाने वाला प्रदेश का पहला जिला होने का गौरव सतना के नाम पर है, लेकिन इसके बाद भी यहां की पेयजल व्यवस्था बेहद खराब बनी हुई है. पानी की चोरी, लीकेज और मीटरिंग में सतना भले ही हाईटेक हो चुका हो फिर भी शहर की जनता को वही कीड़ा युक्त, गंदा, पीला पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है. पानी की व्यवस्था सुधारने के नाम पर स्मार्ट सिटी मद से लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन फिर भी घरों तक आज भी बदबूदार, गंदा और छोटे-छोटे कीड़े वाला पानी ही पहुंच रहा है.तमाम लोगों ने कहा कि नगर निगम टैक्स जमा न करने पर कनेक्शन काट देता है. लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है. हर बार अधिकारी सुधार की चेतावनी अधिकारियों को देते हैं, लेकिन सिस्टम कुछ दिन ही चल पाता है.नगर निगम के जलकर शाखा प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि कुछ वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई के संबंध में सूचना मिली है. टीम पता कर रही है कि कहां पर लीकेज है. क्योंकि एक ही समय पर सभी जगहों में सप्लाई होती है, ऐसे में जल संसोधन गृह से गंदा पानी पहुंचने की गुंजाइश न के बराबर है. स्कॉडा सिस्टम को टंकियों में लगाया गया है. जिससे पीएच चे क होता है. घरों तक गंदा पानी पहुंचने का एक मात्र कारण पाइप लाइन फूटी हो सकती है

सतना में सरकारी जमीन बेचने के मामले में कोर्ट ने दो पूर्व पटवारियों को सात-सात साल की जेल की सज़ा सुना दी है. आरोपियों ने फर्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर सरकारी ज़मीन बेची थी.मध्य प्रदेश में सरकारी जमीन बेचने के मामले में सतना के दो पूर्व पटवारियों को कोर्ट ने सजा सुना दी है. अहिरगांव अमरपाटन के पूर्व पटवारी ऋषि कुमार द्विवेदी और पडरा के दिनेश पाठक को सात-सात साल के कठोर कारावास और 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अमरपाटन दीपक शर्मा की अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए ये सजा तय की है.