महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग में अध्ययनरत पर्यावरण के छात्रों ने रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर का भ्रमण किया।
सतना जिले का रजिस्ट्री कार्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इस संबंध में शिकायत करते हुए वेंडरों ने बताया है की रजिस्ट्री कार्यलय में जमकर मनमानी और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले सतना जिला कमेटी की नई सूची जारी कर दी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सतना जिले में 25 लोगों पर सरकार का 6 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। बकायादारों में शहर के कुछ पूंजीपति भी हैं। इनमें जेपी एसोसिएट (जेपी सीमेंट) जैसी बड़ी कंपनी का भी नाम शामिल है। शासन ने वसूली के लिए अब सख्ती का रास्ता अख्तियार किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में एमपी की सभी 29 और यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा है कि देश भर में राम लहर चल रही है जिसमे राहुल गांधी और उनकी पार्टी समेत उनके सहयोगी दल डूब जाएंगे।
सतना चारा काटने गई 75 वर्षीय महिला को जंगली जानवर ने अपना निवाला बना लिया। घर न लौटने पर परिजन तलाश में खेत पर गए। जहां महिला मृत हालत में पड़ी मिली। इसके बाद सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल की जांच के बाद शव को पीएम के लिए मॉर्चुरी भेजा गया।
सतना-चित्रकूट मार्ग पर बीती रात हुए एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई। मौत की खबर ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया, वे सड़क पर उतर आए। नाराज लोगों ने शव रख कर मझगवां- चित्रकूट मार्ग जाम कर दिया। हालात पर काबू पाने तहसीलदार मझगवां और एसडीओपी चित्रकूट को भी सदल-बल मौके पर पहुंचना पड़ा।
सतना रेलवे ने होली के त्योहार पर रेल यात्रियों को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। यह गाड़ी तीन - तीन फेरे लगाएगी और पश्चिम मध्य रेलवे के रानी कमलापति स्टेशन, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिले भर के अधिकारियों- कर्मचारियों को इलेक्शन मोड में आने के निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस सप्ताह कभी भी लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा कर सकता है। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी। लोकसभा निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए गठित सभी प्रकोष्ठ के नोडल और सहायक नोडल अधिकारी चुनाव पूर्व की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
Transcript Unavailable.