मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले से चांदनी कुशवाहा ने बताया कि नाले की बदबू लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल बना देती है । नाला पन्ना धर्मसागर के पास से शुरू होता है और बस स्टैंड हरिजन बस्ती थाम मोहल्ला से होकर गुजरता है ।साफ - सफाई के अभाव में जगह - जगह गंदा पानी जमा हो जाता है । नालियों की बदबू लोगों के घरों तक पहुंच रही है । गंदगी के कारण बीमारी भी फैल रही है । निवासियों ने कहा कि डेढ़ साल पहले नगर निगम प्रशासन ने हरेजन भक्ति की ओर से नाले को ढकने के लिए बाड़ लगाई थी , लेकिन काम पूरा नहीं हुआ था । गया नाला कवर नहीं किया गया है । गंदगी के ठहराव से बदबू आ रही है

हटा रेस्ट हाउस के पास बाइक सवार और बस चालक में विवाद, यात्री बस का कांच फोड़ा,हटा पुलिस से शिकायत हटा में रेस्ट हाउस के पास एक बाइक सवार और बस चालक के बीच साइड नही देने पर विवाद हो गया,विवाद इतना बड़ा की बाइक सवार ने हटा से पन्ना जा रही यात्री बस का कांच फोड़ दिया,गनीमत रही कांच के टुकड़े किसी यात्री को नही लगे लोगो को सूचना पर हटा थाना पुलिस मौके पर पँहुची बस चालक भूपेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक सवार कलु सिंह और अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है,पुलिस ने बस थाने ले जाकर पीड़ित बस चालक का सिविल अस्पताल हटा में मुल्हाजे कराया।

बटियागढ़ कॉलेज के पास अज्ञात कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, अस्पताल में घायल का उपचार जारी बटियागढ़ शाहपुर मार्ग पर कॉलेज के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार गणेश प्रजापति निवासी शाहपुर गम्भीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया घायल युवक ने बताया कि वह मगरोन से वापिस अपने गांव जा रहे थे तभी कॉलेज के पास एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गई,घटना की सूचना बटियागढ़ थाना पुलिस को भी दी गई है।

बटियागढ़ ब्लाक के शासकीय स्कूल भैंसा तिगड्डा के परिसर में म्रत मवेशियों के पड़े होने से छात्र छात्राओं और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल शिक्षक केशव प्रसाद ने बताया है कि स्कूल में बाउंड्रीवाल नही होने से मवेशी यंहा आते और पड़े रहते आये दिन मवेशी यंहा म्रत होते हैं, स्कूल परिसर पूर्ण रूप से असुरक्षित है।

हटा में कई कार्यालयों में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही अधूरी,हटा sdm ने लिया संज्ञान लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रशासन नगर में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही कर रहा, बाबजूद अभी भी कई कार्यालयों में ऐसे शिलालेख और लोकार्पण पट्टिकाएं लगी हैं जिससे आचार संहिता नियमो का उल्लंघन हो रहा है। हटा नगर के कार्यालयों में शिलालेखों पर संज्ञान लेते हुए हटा sdm राकेश मरकाम ने कहा है कि राजस्व और नगरपालिका अमला लगातार सभी स्थानों पर सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही कर रहा है,कुछ कार्यालयों मे शिलालेख अंकित है, टीम भिजवाकर तुरन्त एक्शन लिया जाएगा।

लखनपुरा के पास साइकिल सवार को टक्कर मारकर गिरा बाइक चालक.बाइक चालक घायल,अस्पताल रेफर रजपुरा मड़ियादो मार्ग पर लखनपुरा के पास एक बाइक चालक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए गिर गया,हादसे में बाइक चालक युवक घायल हो गया,मौके पर लोगो की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया,वंही घटना में साइकिल सवार को मामूली चोट आई गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया,बाइक चालक की पहचान नही हो पाई,मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना दी कि रजपुरा की तरफ से आ रहे बाइक चालक ने विपरीत दिशा में जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर गिर गया।

नालियों की बदबू लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल बना रही है । नाला बस स्टैंड हरिजन बस्ती धाम मोहल्ला से शुरू होता है और शहर के बीचों - बीच लोगों के घरों से होकर गुजरता है । नाला सामने से गुजरता है , पूरे शहर में बहता है । साफ - सफाई के अभाव में हर जगह गंदा पानी फैल रहा है । ओलावृष्टि की बदबू लोगों के घरों तक पहुंच रही है । उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा डेढ़ साल पहले हरिजन बस्ती की ओर जाने वाले नाले को ढकने के लिए एक देवल बनाया गया था , लेकिन काम पूरा नहीं हुआ था ।

चंदेना गांव के खेतों में झुल रही बिजली लाइनें बन सकती हादसों की बजह,किसान ने वीडियो जारी कर मेंटिनेंस की मांग की मड़ियादो सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले चंदेना गांव में खेतों से निकली बिजली लाइन मेंटिनेंस और देखरेख के अभाव में नीचे झूल रही है,हादसों की आशंका और सुधार कार्य की मांग करते हुए परेशान किसान ने बिजली विभाग का ध्यानाकर्षण कराया है। बताया है कि बिजली के तार खेत जी जमीन से महज कुछ ऊंचाई पर लटक रहे जिससे उन्हें कृषि कार्यों में परेशानी हो रही खेतो में ट्रैक्टर और अन्य वाहन लाइन से टकराने से करंट का खतरा है, बिजली अमले को सूचना के बाद भी सुधार कार्य नही किया जा रहा है।

मजदूरी नही मिलने से परेशान बड़ी संख्या में मज़दूए हटा थाना पँहुचे.पुलिस से गुहार हटा थाना क्षेत्र में फसल कटाई की मजदूरी नही मिलने से परेशान करीब आधा सैकड़ा मजदूर हटा पुलिस थाना पँहुचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, मड़ियादो निवासी सभी मजदूरों के आरोप है कि हटा क्षेत्र में एक किसान द्वारा उनसे 300/- प्रति दिन की दर से खेत मे फसल कटाई कराई गई,लेकिन किसी भी मजदूर की मजदूरी का भुगतान नही किया गया,बार बार मांगने पर जब मजदूरी नही मिली तो परेशान मजदूर थाना पँहुचे,पुलिस सम्बंधित किसान से चर्चा कर मामले को सुलझाने में लगी हुई है।

हरदूटोला के पास चलती बाइक से गिरकर वृद्ध महिला घायल,सिविल अस्पताल हटा लाया गया बटियागढ़ ब्लाक के हरदूटोला गांव के पास चलती बाइक से गिरकर एक वृद्ध महिला के घायल होने का घटनाक्रम सामने आया है।बताया जा रहा धनिया पति बल्ला बंजारा उम्र 60 वर्ष अपने पुत्र के साथ बाइक से फतेहपुर गांव जा रही थी तभी हरदूटोला गांव के पास अचानक चलती बाइक से गिर गई,जिन्हें घटना के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया घटना की सूचना रजपुरा थाना पुलिस को भी दी गई है।