पटेरा मार्ग पर नाग बाबा के पास दो वाइको की आमने-सामने की भिड़ंत तीन घायल तीनो जिला अस्पताल रेफर पटेरा मार्ग पर नाग बाबा के पास दो वाइको की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से तीन लोग घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश पिता कंछेदी अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी बोरीकला जो की हटा आ रहा था वही रिश्तेदारी से लौट रहे फतेहपुर निवासी पति-पत्नी मुन्ना पिता सीताराम पटेल उम्र 45 वर्ष एवं संगीता पति सीताराम उम्र 40 वर्ष की बाइको में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से सिविल अस्पताल हटा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत तीनों की हालत गंभीर होने के चलते 108 वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
नहाने गई मासूम तालाब में डूबते डूबते बाल बाल बची हटा - थाना अंतर्गत घुटरिया में एक मासूम तालाब में डूबते डूबने बचने का मामला सामने आया है जानकारी अनुसार हर्षिता पिता राजेश साहू 13 निवासी घुटरिया सुबह तालाब नहाने के लिए गई जहां उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी उसी समय आसपास खड़े ग्रामीणों की नजर मासूम पर पड़ी तो वह भी तालाब में कूद पड़े हुए। मासूम को तुरंत तालाब से निकालकर सिविल अस्पताल हटा लाएं जहां डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
Transcript Unavailable.
सकोर गांव के किसान ने जमीन पर कब्जे के लगाए आरोप,हटा sdm से लगाई गुहार गैसाबाद थाना क्षेत्र के सकोर गांव के किसान शालिगराम कुसमरिया ने गांव के लोगो पर उसकी निजी जमीन और बैंक की बंधक जमीन पर अवैध रूप से कब्जे के आरोप लगाते हुए हटा sdm को आवेदन देकर कब्जामुक्त कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान का आरोप है कि 2015 में राजस्व आर आई ने फर्जी सीमांकन कर दिया,गांव के सन्तोष कुसमरिया द्वारा उनकी जमीन हथियाई जा रही साथ ही शासकीय भूमि और बैंक में बंधक भूमि पर भी कब्जा किया गया,अधिकारियों से लगातार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही हो रही। अब एक बार फिर हटा sdm और पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।
मड़ियादो थाना क्षेत्र के मादो गांव में युवक के साथ मारपीट,घायल सिविल अस्पताल हटा भेजा गया.गांव के लोगो पर मारपीट के आरोप मड़ियादो थाना क्षेत्र के मादो गांव मे युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, बताया जा रहा पैसों के लेनदेन के विवाद में हल्ले पिता मन्नू सिंह निवासी मादो के साथ मारपीट की गई,पीड़ित ने गांव के ही कल्लू ,देवेंद्र और अन्य पर लाठियों से मारपीट के आरोप लगाते हुए मड़ियादो थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने पीड़ित को घायल अवस्था मे इलाज मुल्हाजे के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा,थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भटिया में दिव्यांग युवक के साथ मारपीट, पीड़ित हटा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हटा थाना क्षेत्र के भटिया गांव में एक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, पीड़ित राहुल साहू ने अपनी माँ सरस्वती साहू के साथ हटा थाना पंहुचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित राहुल साहू का आरोप है कि गांव के खुमान सिंह द्वारा पैसों की मांग कर उसके साथ मारपीट की गई,शराब के नशे मे आरोपी पैसे मांग करता और बेबजह मारपीट की,पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान भी हैं जो पुलिस को दिखाए,फरियादी की रिपोर्ट पर हटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Transcript Unavailable.
फतेहपुर चौकी क्षेत्र के खमरिया के पास दो ऑटो की टक्कर,1 महिला की मौत। बटियागढ़ ब्लाक के खमरिया के पास गुढा मार्ग पर सवारी ऑटो और मालवाहक ऑटो की टक्कर हो गई जिससे सवारी ऑटो पलट गया, घटना में सवारी ऑटो में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया जंहा प्राथमिक उपचार के बाद 2 महिलाओं को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल रेफर किया गया जंहा इलाज के दौरान 55 वर्षीय महिला बेबी पति शरीफ खान की मौत हो गई।
बटियागढ़ के गुगरा गांव में युवक ने लगाई अपने ही घर मे आग.गृहस्थी का सामान जलकर खाक,पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट की बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केरबना चौकी अंतर्गत गुगरा गांव में एक युवक ने अपने ही घर मे आग लगा दी,आग लगने से घर मे रखा ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया वंही घर मे सो रही पत्नी और बच्चे भी बाल बाल बचे, पीड़ित ममता पति रैकवार ने अपने ही पति पर घर में आग लगाने के आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि पति ने रात में उसके साथ मारपीट की और खेत चला गया और रात में लौटकर घर के ऊपर चढ़कर आग लगा दी जिससे सबकुछ जलकर खाक हो गया।मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया,पीडित पत्नी ने पुलिस पर गलत रिपोर्ट लिखने के भी आरोप लगाए हैं। बटियागढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले से चांदनी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि हरी सब्जियों की आवक कम हो गई है , इसलिए गर्मी की शुरुआत के साथ ही कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं । सब्जियों की आवक कम होने से पहले ही सब्जियों की कीमतों में इसका असर देखने को मिल रहा है । कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं । पांच दिन पहले तक बीस से पच्चीस रुपये प्रति किलो बिकने वाले प्याज की कीमत बढ़ रही है । अब यह बढ़कर तीस रुपये हो गया है और कीमत बढ़कर एक सौ साठ रुपये हो गई है । कम से कम यही कारण है कि रसोईघर में अन्य सब्जियों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं । ।