नालियों की बदबू लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल बना रही है । नाला बस स्टैंड हरिजन बस्ती धाम मोहल्ला से शुरू होता है और शहर के बीचों - बीच लोगों के घरों से होकर गुजरता है । नाला सामने से गुजरता है , पूरे शहर में बहता है । साफ - सफाई के अभाव में हर जगह गंदा पानी फैल रहा है । ओलावृष्टि की बदबू लोगों के घरों तक पहुंच रही है । उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा डेढ़ साल पहले हरिजन बस्ती की ओर जाने वाले नाले को ढकने के लिए एक देवल बनाया गया था , लेकिन काम पूरा नहीं हुआ था ।

पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत ग्राम सवाईगंज पूरवा में चोरी करने में नाकाम आपराधिक तत्वों के द्वारा फरियादी को आए दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लेकिन देवेंद्र नगर पुलिस के द्वारा शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही। आवेदक रामपाल सिंह यादव निवासी सवाईगंज पुरवा थाना देवेंद्र नगर ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपा

पिपरिया सहलावन पीएचई विभाग के द्वारा जगह-जगह बनाए चैंबर अब तक नहीं किए बंद, हादसे का अंदेशा कटनी जिले के ढिमरखेडा तहसील क्षेत्र के पिपरिया सहलावन में पीएचई विभाग की ग्रामवासियों के घर घर तक पानी पहुंचाने जलजीवन मिशन योजना के तहत पिपरिया सहलावन में निर्माण कार्य कराया जा -रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम की सड़कों के बीच जगह-जगह गड्ढे खोदकर चैंबर बनाए गए हैं लेकिन उन्हें अब तक बंद नहीं किया गया है। ग्राम में चौधरी मोहल्ले की ओर जाने वाले मार्ग सहित अन्य स्थानों पर दस दिन से भी ज्यादा का समय बीतने के बावजूद चैंबर बंद नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों के साथ हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।