शाहनगर मदन तिवारी ग्राम पंचायत खमतरा अंतर्गत ग्राम गिधौड़ा पटपरी में बने बौरा बांध की नहर का है। जो सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं कर्मचारियों के लिए भ्रष्टाचार करने को वरदान साबित है जल संसाधन विभाग उप संभाग पवई शाह नगर अंतर्गत आने वाली सिंचाई नेहरू में किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है और संबंधित विभाग के अधिकारी एसडीओ घर बैठे मूल्यांकन कर रहे हैं और भ्रष्टाचार की रकम बांटने में कोर कसर नहीं लग रहे हैं इस और किसी का भी ध्यान नहीं है कि किस किस तरह सिंचाई संबंधी समस्या से पीड़ित हे लेकिन किसान का दर्द,कोई सुनने बाला नहीं लेकिन विभाग के जिम्मेदारों की आंखों में बंधी भ्रष्टाचार की पट्टी के कारण किसानों का दर्द किसी को समझ में नहीं आता। मामला शाहनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खमतरा अंतर्गत ग्राम गिधौड़ा पटपरी में बने बौरा बांध की नहर का है।जहां नहर से पानी रिसाव के चलते लगातार भरे किसानों के खेत अब जुताई करने के लायक नहीं रहे।बताते चलें कि यहां आरोही कंस्ट्रक्शन ग्वालियर द्वारा नहर में कंक्रीट किया जा रहा है।चालू काम में अक्रोशित किसान आज मौका स्थल पर पहुंचे।जहां किसानों ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की तानाशाही के चलते यहां के किसान सही ढंग से खेती नहीं कर पा रहे हैं।दिसंबर माह खतम होने वाला है लेकिन अभी भी किसानों की जमीन गीली है।जिसके चलते उसमे जुताई नहीं की जा सकती।जल संसाधन विभाग के भ्रष्ट रवैए से किसानों के नुकसान की खबरें पहले भी प्रकाशित की गई।लेकिन शासन प्रशासन द्वारा मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब यह नया मामला फिर सामने आया है।जहां किसानों का आरोप है कि नहर में घटिया किस्म के कंक्रीट के कारण नहर से पानी का रिसाव इस कदर होता है कि जमीन हमेशा गीली रहती है,जिसके चलते खेतों में जुताई नहीं हो पाती। मामले में बड़ा सवाल यह है कि नहरों का निर्माण किसानों के हित में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किया जाता है,लेकिन उनमें घटिया निर्माण कार्य के चलते ये नहरें किसानों के बच्चों के मुंह का निवाला छीन लेती हैं। हम आपको सुनाते हैं किसानों की जुबानी,लेकिन सवाल यह बना रहेगा कि किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा सरकार में क्या किसानों को इसी प्रकार की सेवाएं दी जायेगी

नपा व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने किया अंडा मांस मछली की दुकानों का निरीक्षण नपा से एनओसी व खाद्य विभाग से रजिस्ट्रेशन आवश्यक पन्ना मध्य प्रदेश के नए मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के आदेश अनुसार अब खुले में अंडा मांस मछली विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है एवं नगर पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद खाद्य विभाग से लाइसेंस प्राप्त कर ही दुकानें संचालित होंगी खाद्य विभाग एवं नगर पालिका के द्वारा पहले ही अंडा मांस मछली विक्रेताओं को हिदायत दी जा चुकी है। 27 दिसंबर 2023 को खाद्य विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा नगर के मठया तालाब के किनारे और गल्ला मंडी के पास सड़क किनारे बिकने वाले अंडा मांस मछली की दुकानों का निरीक्षण किया गया इस दौरान काफी देर तक हगामा हगमी का माहौल रहा। खाद्य अधिकारी श्री खोबरिया के द्वारा विक्रेताओं के अनापत्ति प्रमाण पत्र और लाइसेंस संबंधी पूछताछ की गई एवं खुले में रखी सामग्री बेचने वालों को भी हिदायत दी गई। इस दौरान चार विक्रेताओं के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा नगर पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है और खाद्य विभाग में लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है। इसके अलावा अन्य विक्रेताओं को समझाइए दी गई की अति शीघ्र नियम अनुसार खाना पूर्ति करवरकर अंडा मांस मछली का विक्रय करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी

जरुआपुर के पास बाईक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर। गंभीर रूप से हुआ घायल जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती। पन्ना में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे आये दिन तेज रफ्तार की वजह से यहां हादसे हो रहे है ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला जहां बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि विजय यादव उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी जो बाइक से वापास अपने घर आ रहा था तभी जरुआपुर के पास उसे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया किसी तरह आस-पास के लोगो ने 108 एम्बुलेंस को मामले की जानकारी दी जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस अपने खून से लखपति युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है घटना में युवक के हाथ पैर और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं जिसका उपचार गलत चिकित्सालय पन्ना में जारी है वहीं घटना के संबंध में 108 एंबुलेंस चालक

किलकिला नदी में बना हुआ पुल अमराई घाट प्राचीन हो जाने की वजह से बहा दूसरे पुल का निर्माण प्रारंभ हुआ लेकिन कुछ समय बाद काम रुक गया काम दोबारा शुरू किया जाना चाहिए ताकि पुल जल्दी बन कर तैयार हो जाए

सुलभ शौचालय जो की लगभग कई सालो से बंद है और उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा इस लिए उसका उपयोग होना चाहिए और उसका ताला खुलना चाहिए

हमारे देश भारत में नादिओ को मां माना जाता है आज हमाये शहर पन्ना में जो किलकिला नदी है उसका पानी एक समय में लोग पीते थे पर अब नही पीते पानी प्रदूषित हो गया है हम सब चाहते है को सरकार किलकिला नदी को साफ करवाए और पानी फिर से उपयोग करने योग हो जाए

पन्ना के ग्राम गढ़ी मलेहरा निवासी आशा जी ने बताया कि उन्हे आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है ।

पन्ना के ग्राम पंचायत बेलहा के निवासी को प्रसूति सहायता राशि नही मिली है । और उनका बच्चा 1 साल का भी हो गया है।

पन्ना के ग्राम गढ़ी मलेहरा निवासी ने बताया कि आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है ।

पन्ना ग्राम के गढ़ी मलेहरा निवासी सुशीला जी ने बताया कि उनको आवास वा वृद्धा पेंशन का लाभ नही मिल रहा है ।