जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया पन्ना में पूर्व छात्र सम्मेलन आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 को संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया पूर्व छात्रों के संयोजक श्री राम निरंजन ने इस अवसर को खास बनाने के लिए वर्तमान छात्रों के मनोबल व उत्साहवर्धन के लिए प्रत्येक कक्षा के स्थान प्राप्त छात्रों को विशिष्ट मेडल देकर पुरस्कृत किया । विद्यालय के प्राचार्य, उप्राचार्य तथा शिक्षकों व अन्य सहकर्मियों को शाल श्रीफल व डायरी देकर छात्रों ने सम्मानित किया।छात्रों के संयोजक ने बताया कि हम सभी सहयोग से प्रतीक्षालय का निर्माण करना चाहेंगे ताकि विद्यालय परिसर में आने वाले आगंतुकों को सुविधा प्रदान की जा सके। पूर्व छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री हितेंद्र कुमार जैन ने कहा कि यह सम्मेलन पूर्व व वर्तमान छात्रों तथा शिक्षकों को एक एकट्ठा मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से अतीत व वर्तमान को जोड़कर भविष्य क्या खाका खींचा जा सकता है । इस विद्यालय में पढ़ चुके छात्र हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं वह विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर हमारा गौरव बढ़ा रहे हैं और यह हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं।पूर्व छात्रों ने मंच से अपनी यादें व अनुभव साझा किया जिसका लाभ वर्तमान छात्रों को भविष्य में अपना चरित्र निर्माण करने में प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिंदी अध्यापक डॉक्टर वीके तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा श्री तेजबली सिंह जी ने किया कार्यक्रम का समापन नवोदय विद्यालय प्रार्थना हमीं नवोदय हों के साथ हुआ। अंबेडकर मूर्ति का अनावरण नवोदय विद्यालय में कक्षा 12वीं के अध्यनरत छात्रों के द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भेंट की गई थी जिसका अनावरण आज 10:30 बजे विद्यालय के सभी स्टाफ व छात्रों की उपस्थिति में विद्यालय के प्राचार्य श्री हितेंद्र कुमार जैन के कर कमल से संपन्न हुआ वहां पर उपस्थित सभी शिक्षक डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट किए साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पुष्प अर्पित किया।
पवई बस स्टैण्ड में नेकी की दीवार का शुभारंभ पवई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेकी की दीवार का शुभारंभ बस स्टेंड प्रांगण में थाना प्रभारी सुधीर बेगी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, नेकी की दीवार में जरूरत मंद लोगों को कपड़े उपलब्ध कराए गए तथा सभी लोगों से आग्रह किया गया की जो कपड़े या अन्य साम्रगी लोगों के पास जरूरत से अधिक है और वह जरूरत मंद लोगों को देना चाहते हैं तो बह सामग्री नेकी की दीवार में जरूरत मंद लोगों के लिए रख दें और अपनी जरूरत के सामान उठा ले तथा अन्य लोगों को प्रेरित करें। थाना प्रभारी ने अपने कहा कि यह बहुत ही नेक काम है पूरा पुलिस परिवार इस प्रकार के काम करने के लिए आप सभी का धन्यवाद देता है, तथा जो भी सहयोग नेकी की दीवार के लिए होगा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुधीर बेगी, ज्योति दुवे एस आई, डी के अहिरवार नायब तहसीलदार,सतानंद पाठक शिक्षक, हरिकेश बढोलिया, राजेश पाठक अध्यक्ष नवांकुर संस्था जनअभियान परिषद, सुनील तिवारी, पंकज बहरे, महेश खंगार, अभिषेक नामदेव, विनोद मिश्रा, सत्यम पाठक, प्रदीप बालमीक, रंजीत रैकवार, छंगे कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे है।
अक्षत कलश यात्रा के जागरण हेतु विशाल रैली का आयोजन आज पन्ना। अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूरे देशवासियों में अनंत उत्साह है। इसी तारतम्य में पन्ना नगर में सभी वार्डों में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अलख जगाने हेतु 25 दिसंबर को श्री राम जानकी मंदिर पन्ना से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह शोभा यात्रा नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए निकलेगी शोभायात्रा का अजयगढ़ चौराहा बड़ा बाजार बलदाऊ जी मंदिर गोविंद चौक कटरा बाजार गुलाची मोहल्ला बस स्टैंड मेनका टॉकीज पुराना पावर हाउस आगरा मोहल्ला गांधी चौक पंचम सिंह चौराहा प्राणनाथ चौराहा एवं पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात राम जानकी मंदिर में सभी 28 वार्डो के कलश का वितरण किया जाएगा। इसी संबंध में संबंध में राम जानकी मंदिर में सभी वार्डों के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई एवं सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को यात्रा को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं जिम्मेदारियां भी दी गई पूरे नगर की जनता से दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होने वाली भगवान राम के अक्षत कलश यात्रा में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आग्रह किया गया।
गीता जयंती पर ब्रह्माकुमारी सीता बहन जी ने दिया गीता का संदेष प्रजापिता ब्रह्माकुमारी उपसेवा केन्द्र में गीता जयंती कार्यक्रम सम्पन्न पन्ना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पन्ना में गीता जयंती के पावन पर्व पर ‘‘सफल जीवन का आधार, गीता का सार विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सीता बहनजी ने गीता ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता सर्व शास्त्रमई शिरोमणि गायी हुई है। गीता ही एकमात्र ऐसा शास्त्र है जिसमें भगवानुवाच शब्द का प्रयोग हुआ है। अर्थात् यह स्वयं परमात्मा द्वारा दिया हुआ सच्चा ज्ञान है। बहनजी ने आगे कहा कि गीता का ज्ञान हर धर्म के लिए है। हर मानव के कल्याण की राह श्रीमद्भगवतगीता में समाई हुई है। गीता में काम और क्रोध को अग्नि के समान बताया गया है। जो मानव को अन्दर ही अन्दर जलाते रहते हैं और इसका दुष्प्रभाव हमारे मन के साथ शरीर पर भी पड़ता है। बहनजी ने सभी से परमात्मा द्वारा सिखाए राजयोग को सीखने हेतु आव्हान किया और राजयोग मेडीटेशन (ध्यान) का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में काफी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पन्ना के ग्राम गढ़ी मलेहरा निवासी को इंदिरा आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है ।
1.पन्ना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह के 05 सक्रिय सदस्यो को किया गया गिरफ्तार। 2.एसपी ने पुलिस कांफ्रेंस हाल में किया मामले का खुलासा। 3.पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 लाख रुपये का मशरूखा किया जप्त। एंकर :- पन्ना पुलिस के हाँथ आज एक बड़ी सफलता लगी जिसका पुलिस कांफ्रेंस हाल में एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि अमाँगनज में ज्वैलर्स की दुकान मे गैस कटर का उपयोग कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गुरफ्तार किया गया है और उनके पास से 02 अवैध देशी कट्टा व 07 जिंदा कारतूस कीमती करीब 40 हजार रूपये ,घटना मे प्रयुक्त 02 फोरव्हीलर कार, गैस कटर एवं चोरी गया मशरुका सोने चाँदी का समान सहित कुल करीब 22 लाख का मशरुका जप्त किया गया है। बीओ :- 1 बतादें कि मामला दिनाँक 16-17 दिसंबर 2023 की दरम्यानी रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से ताला काटकर दुकान मे रखी 01 किलो 200 ग्राम चाँदी एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए है, साथ ही गैस कटर से तिजोरी काटने का प्रयास भी किया गया है जो कि दुकान मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे मे स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। जिस पर अमाँगनज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया उक्त घटना के खुलासा हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी का खुलासा करने हेतु शहर एवं शहर से बाहर लगे लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। साथ ही मुखबिर मामूर किए गए। सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से देखने पर पाया की एक संदेहस्पद बिना नम्बर की NEW VENUE कार दिखाई दी, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित की गई और आज उन्हें गिरफ्तार किया गया वही बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारान मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। जिसे पुलिस रिमांड में लेकर पूंछताछ कर रही है। साईं कृष्ण एस थोटा (एसपी पन्ना)
पन्ना जिले के नगर परिषद ककरहटी में ठंड का हुआ असर बहुत ही तेज कोहरा देखने को मिला
03 ग्राम सिद्धपुर में दर्दनाक हादसा मशीन से खरी निकालते समय 11 वर्षीय नाबालिक का हाँथ फस कर कटा। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा किया रेफर। अजयगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिद्धपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां मशीन से खरी निकालते समय एक 11 वर्षीय नाबालिक बालक का हाँथ फस कर बुरी तरह कट गया। बताया जा रहा है कि शिववरण कोरी उम्र 11 वर्ष निवासी सिद्धपुर जो गांव में ही चक्की पर तेल निकलवाने गया था। तभी खरी निकालते समय हाँथ पहना कड़ा मशीन में फस गया और थोड़ी ही देर में नाबालिक का पूरा हाँथ झलनी होकर कट गया किसी तरह चक्की संचालक के द्वारा चक्की को बंद किया गया और खून से लतपथ नाबालिक को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है
अल्प प्रवास पर पवई पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार कटनी से लौटते समय शिष्य शैलेश नगायच के निवास पर किया विश्राम, बागेश्वर सरकार की एक झलक पाने उमड़ा हजारों भक्तों का सैलाब भक्तों को दिए दर्शन सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे कटनी से लौटते समय बागेश्वर धाम सरकार अपने शिष्य शैलेश नगायच के निवास पर पहुचे ,जैसे ही यह जानकारी पवई नगर में फैली महाराज के दर्शन पाने हजारों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा लगभग आधा घंटे तक महाराज ने पवई में विश्राम किया और भक्तों को दर्शन दिए उन्होंने अपने आशीष वचन में कहा कि आने वाले समय में हनुमान भाटे में बालाजी के आशीर्वाद से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा, इस दौरान संतोष नगायच अरुण नगायच नगायच परिवार व भक्तगढ़ मौजूद रहे वाइट वागेश्वर धाम सरकार
लोगों में नए साल पर पिकनिक मनाने का उत्साह बहुत खूब देखा गया है।
