नजूल सीट Ne 2/1c भूखण्ड क्रमांक 13,14 आगरा मोहल्ला पन्ना तहसील वा जिला पन्ना m p me मंदिर की शासकीय जमीन में मनोज उषा मोनिका नितिन जगदेव विधियां सुनकर के द्वारा v कुसुम महेश सुमन के द्वारा उपरोक्त जमीन को कब्जा किया जा रहा है जिसे तत्काल पत्थर की खाकर v अतिक्रमण किया गया भाग को हटवाए जाने और मंदिर की जमीन को सुरक्षित किए जाना niya hit me he नजूल में कई बार शिकायत के बाबजूद नजूल विभाग के अधिकारियों द्वारा पैसे ले कर शिकायत पर कोई करवाही नही की जा रही और न ही नगरपालिका के अधिकारियों के द्वारा कोई करवाही नही की जा रही अनावेदक धमकी देते ही की कोई भी हम लोगो के विरुद्ध कोई शिकायत करवाए गा उसपर हरिजन एक्ट लगवा दिया जाएगा

पन्ना पहुंचे सांसद विष्णुदत शर्मा ने आज जुगल किशोर जी को दिया अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का पीले चावल देकर न्योता पन्ना/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु शर्मा ने आज पन्ना पहुंचकर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी भगवान के मंदिर में पहुंचकर उन्हें पीले चावल अर्पित किए एवं अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रण किया। आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर परिसर में विराजमान भगवान श्री हनुमान जी के मंदिर से सांसद श्री शर्मा ने सिर पर कलश रखा मंदिर परिक्रमा की तत्पश्चात मंदिर के अंदर पहुंचकर अक्षत प्रभु के चरणों में अर्पित किए एवं उन्हें आमंत्रण किया पूजन पाठ के पश्चात उन्होंने बस्ती में निवासरत लोगों को पीले चावल भेंटकर अयोध्या पहुंचने का आमंत्रण दिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह विधायक राजेश वर्मा जिला अध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया जिला महामंत्री विवेक मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी व सतानंद गौतम प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे अजयगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता, पवई नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे । आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि मैं खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद हूं पन्ना में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध भगवान श्री जुगल किशोर जी विराजमान है मैं आज उन्हें अयोध्या में आयोजित 22 जनवरी के कार्यक्रम का नेवता देने के लिए आया हूं । मोदी जी एवं संघ प्रमुख मोहन भागवत जी उस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे साथ ही 22 जनवरी को हर जगह पर मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे मैं आज पन्ना नगर की जनता एवं प्रभु को आमंत्रित करने के लिए आया हूं 22 जनवरी का दिन इस देश के इतिहास में ऐतिहासिक दिन होगा जब भगवान श्री राम लला अपने मंदिर में विराजमान होंगे । पीले अक्षर जो अयोध्या से पधारे हैं उन्हें में प्रभु को अर्पित कर रहा हूं । 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह उपलब्धि मिली है अनेकों कार्यकर्ताओं का साधु संतों का समर्पण इस मंदिर के लिए हुआ है।

कलेक्टर व सीईओ को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी हिदायत सरपंचों के सम्मान में न हो लापरवाही,मिले उचित स्थान जन जन तक केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना उद्देश्य एंकर-विकसित भारत संकल्प यात्रा गुनौर विधानसभा के देवेंद्रनगर तहसील के ग्राम बड़वारा पहुँची। जहाँ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी सम्मलित हुए। उन्होंने कलेक्टर व सीईओ पन्ना को हिदायत देते हुए कहा कि जिन जिन ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी की गारंटी की गाड़ी पहुँच रही है वहाँ के सरपंच के सम्मान में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी व उन्हें शिष्टता के साथ मंच में उचित स्थान प्रदान किया जाए। तथा जनप्रतिनिधियों के सम्मान में कोई लापरवाही न हो। एवं शासन के जितने भी विभाग हों। वहाँ प्रदर्शनी लगाई जाए। बाइट- वीडी शर्मा प्रदेशाध्यक्ष भाजपा

*सुडौर एनिकट के पास मिले शव की हुई शिनाख्त,मौके पर एडिशनल एसपी की मौजूदगी में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने किया घटना स्थल का मुआयना* पन्ना जिला के शाहनगर थाना क्षेत्र में आज फिर एक सनसनी खेज मामला सामने आया है।पूरे मामले की बात करें तो शाहनगर बोरी रोड से सुडौर रोड पर उमेही नाला एनिकट के पास वहीं खेती करने वाले एक किसान ने पानी में तैरते हुए एक शव को देखा, किसान ने मामले की सूचना पुलिस थाना शाहनगर को दी।जिसके बाद यह खबर क्षेत्र भर में हवा की तरह फैल गई।वहीं मामले की सूचना शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पांडेय द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को दी गई।चूंकि शव अज्ञात था,जिसकी पहचान कराने शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पांडेय द्वारा सोसल मीडिया पर मेसेज पोस्ट किया गया।जिसमे लिखा गया कि *एक अज्ञात शव जिसकी लंबाई करीब 5 फुट 6 इंच उम्र करीब 27 से 30 वर्ष रंग गोरा बाल लंबे उमेही नदी एनिकट बांध पे मिला है मृतक काली फुल tshirt,नीला जींस,काले जूते पहने है जिनमे LCR लिखा है* *दाहिने हाथ पे S लिखा है दिल बना है स्टील का कड़ा पहने है कलावा बांधे है बाए हाथ पे HS लिखा है काली टोपी और एक काली गरम टोपी भी मिली है।* मेसेज पोस्ट होने के बाद पन्ना एडिशनल एसपी श्रीमती आरती सिंह व गुनौर एसडीओपी की मौजूदगी में एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कराया गया। पुलिस के बताए अनुसार मृतक की पहचान उसके पिता द्वारा की गई।मृतक का नाम हर्षित सिंह राजपूत पिता श्री आनंद सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी मझगवां सरकार थाना अमानगंज बताया गया है। शाहनगर पुलिस ने मौका स्थल पर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को शाहनगर सीएचसी के शव विच्छेदन ग्रह में शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।वहीं शाहनगर थाना में मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।शाहनगर सीएचसी से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश लोधी ने बताया है कि मृतक के सिर पर चोट पाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के संबंध में और कुछ कहा जासकता है।

डूब क्षेत्र में आने वाले रिहायसी प्रभावित मकानों एवं जमीन का भू-अर्जन मुआवजा दिलाये जाने सोपा ज्ञापन जनपद शाहनगर अंतर्गत ग्राम मझगवां ग्राम पंचायत ताला तहसील शाहनगर के ग्रामीणों ने sdm को ज्ञापन सोपा जिसमे बताया कि ग्राम मझगवां के 43 मकान एवं लगभग 40 किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में प्रभावित है जिसका भु-अर्जन मुआवजा आज दिनांक 09/01/2024 तक नहीं मिल है.न हमे आज तक कोई फसल नुकसान मुआवजा नहीं दिया गया क्योकि इस बांध से लगातार रख एवं खरीफ दोनों फसलों का नुकसान तीन वर्षों से हो रहा है। और हमारा मुख्य धंधा कृषि पर अधारित है जिसे हम समस्त किसान अपना भरण पोषण एवं अपना परिवार चलाते थे। स्थिति को देखते हुये हम समस्त ग्रामवासी ग्राम मझगवा के गरीब किसानो का भुअर्जन मुआवजा एक समय पूर्ण रूप से विस्थापित परिवारों को एक मुस्त राशि दिलवाये जाने की जल्द से जल्द निराकरण करवाने की मांग की है। 7 दिवस के अंदर निराकरण नहीं होता तो हम समस्त किसान तहसील स्त पर धरना प्रदर्शन एवं आन्दोलन करेंगे।

नए साल में 30000 सैलानियों ने किया पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण 2023 को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने 2023 के आखिरी माह दिसंबर में 30 हजार से ज्यादा सैलानी पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे। टाइगर रिजर्व के इतिहास में किसी एक माह में घूमने पहुंचने वाले पर्यटकों की यह सबसे अधिक संख्या है। हाल यह रहे कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को टिकट नहीं मिला और वे मायूस लौटे। होटल, रिर्साट और स्टे होम भी पूरी तरह से फुल चल रहे थे। नए साल के पहले सप्ताह भी ऐसी ही स्थिति रही। दिसंबर 2023 में 28323 भारतीय और 1209 विदेशी कुल 29532 पर्यटकों ने टाइगर रिजर्व के कोर और बफर जोन का भ्रमण कर बाघों सहित यहां की खूबसूरत वादियों को निहारा। इनमें से 9848 पर्यटकों ने मडला, हिनौता और अकोला गेट से प्रवेश किया, जबकि 2608 पर्यटकों ने अकोला और झिन्ना बफर में टाइगर सफारी का आनंद उठाया। 17079 सैलानियों ने रनेह फॉल और पांडव फॉल की खूबसूरती को देखा। इन पर्यटकों से टाइगर रिजर्व प्रबंधन को करीब 77 लाख रुपए की आय हुई। प्रबंधन के अनुसार इस पर्यटन सीजन 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक 1.25 लाख से अधिक पर्यटक टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर चुके है। इनसे 2.15 करोड़ से अधिक कि आय प्राप्त हुई।

1.पन्ना पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा। 2.राम जानकी मंदिर मे साफ सफाई कर किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ। 3.कहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार पूरे भारत में मंदिरों की साफ सफाई को लेकर चलाया जा रहा अभियान। 4.पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गधे के सर पर सिंग हटने के सवाल पर साधी चुप्पी। एंकर -मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की दिल से निकली दर्द की बात सीएम न रहो तो पोस्टर से फोटो ऐसी गायब होती है जैसे गधे की सर पर सिंग इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद ने मोहन प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने मुस्कुराते हुए दोनों हाथ हिलाकर मुंह से कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बतादें वह आज पन्ना के श्री रामजानकी मंदिर में सफाई अभियान में शामिल हुए थे और बहुत देर तक उन्होंने मंदिर में रहकर साफ सफाई की। बीओ :- 1 बतादें कि पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा तभी पत्रकारों ने पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया आई है जिस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया और धार्मिक जुलूसों में जो पथराव होता है उन पर शक्ति दिखाने के लिए कहा कि अब मध्य प्रदेश में यह नहीं चलेगा कठोर कार्यवाही होगी। इसके साथ ही उन्होंने शहर में घूम घूम कर शहर का जायजा लिया और अपनी प्रतिक्रिया देने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक दिन मंदिरों में सफाई करें और राम जन्मभूमि बन रहे ऐतिहासिक मंदिर राम मंदिर के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाएं बाईट :- 1 विष्णु दत्त शर्मा (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद)

मामूली विवाद के चलते 35 वर्षीय किसान को पिता-पुत्र ने लाठी और कुल्हाड़ी से किया हमला। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना किया रेफर। मोहन्द्र चौकी अंतर्गत ग्राम अनंतपुरा में मामूली विवाद के चलते एक 35 वर्षीय किसान को लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से पिता पुत्र के द्वारा मरपीट करने का मामला सामने आया है जिसे आनंद थाना उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परशुराम पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी आनंदपुर जो खत में काम कर रहा था इसी दौरान गांव के ही पिता पुत्र आए और मामूली विवाद के चलते उसे पर लाठी डंडों ओर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया घटना में किसान के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल

*यातायात पुलिस पन्ना द्वारा नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना में आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम* पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट एवं दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशानुसार कार्य.सउनि. महेश तिवारी सहित यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डी स्कूल पन्ना के छात्र एवं छात्राएं के बीच सडक सुरक्षा विषेश अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों को सॉर्ट मूवी एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से ट्राफिक सिग्नल ,रोड़ साइन ,रोड मार्किंग,एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे ,एमरजेंसी केयर ,गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए । साइकिल चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने की प्रकिया आदि बिन्दुओं पर बच्चों के बीच चर्चा की गई । जागरूकता कार्यक्रम में कार्य. सउनि. महेश तिवारी, पवन तिवारी, सत्येन्द्र सिंह व नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना का समस्त स्टाप एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।

जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत सर्रा का मामला मजदूरों की जगह मशीन से कराया जा रहा है हो रहा भ्रष्टाचार लाखों रुपए का सचिव सरपंच उपयंत्री की सहमति से नहीं है कोई देखने वाला मजदूर की हालत शाहनगर. पन्ना पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर एक ऐसी पंचायत है जहां पर मजदूरों की जगह मशीनों से कार्य करने की परंपरा कभी बंद नहीं हो सकती हमेशा और दिन पर दिन दुगनी होती जा रही है और मजदूर मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं और क्षेत्र छोड़ अन्य राज्य एवं क्षेत्र को पलायन कर रहे हैं जिसका उदाहरण ग्राम पंचायत सर्रा में देखने को मिला कि पूर्व से बनी ग्राम जमडा में भूपत सिंह गोड़ के घर के पास बाली तलेया में मसीन से कार्य कराया जा रहा है और मजदूर मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं गांव के लोगों ने यह भी बताएं कि यह तलैया में पूर्व में भी कार्य लगा था इसके बाद पुनः दोबारा अन्य जगह के लिए आये परकोलेशन टैंक निर्माड को पुनः मशीन से कार्य करा कर नवीन कार्य दर्शाया जा रहा है जिसकी लागत लाखों रुपए की है और सरपंच सचिव उपयंत्री मिलकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार खुले आम कर रहे हैं इतना ही नहीं ग्राम पंचायत सचिव केदार यादव भी मौके पर खड़े हुए दिखे जहां की तलैया में मशीन से निर्माण कार्य हो रहा है आखिर किसकी सह पर सरपंच सचिव इस तरह का खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं क्या इनको किसी का डर भय है नहीं है या की फिर इनको संबंधित अधिकारियों का खुला संरक्षण है की मशीन से कार्य कराये और मजदूरों को दर-दर भटकने दे क्या यही भाजपा सरकार की नीति है की मजदूर पलायन करे ओर अधिकारी कर्मचारी मशीन से कार्य करा कर अपनी जेबे भरे क्या इस ओर ध्यान दिया जाएगा जनप्रतिनिधियों के द्वारा या की ओर छूट दी जाएगी देखना यह होगा