इन दोनों पन्ना शहर में ठंड का प्रकोप बहुत तेज चल रहा है जिसमें लोग घर से बहुत कम निकलते हैं.

मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से मनमोहन कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि कोहरे से बैगन को कैसे बचाया जाये

एक बार की बात है शाम के समय एक नीम के पेड़ पर बहुत सारे कौवे बैठे थे

रात से पन्ना में बहुत ठंड रही दो से 3:00 बजे रात से कोर का भाव देखने के लिए मिला जो 8:00 से 9:00 तक कोहरा का अभज देख रहा था लेकिन 9 से के बाद 9:30 के बाद 10:00 बजे धूप का आभा रहा है

Transcript Unavailable.

मेरा नाम भैयाराम अहिरवार है मैं ग्राम रामपुर पंचायत कल्याणपुर धाना धतमपुर तहसील अजयगढ़ अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश से हू मेरे घर में दिनाक 8/12/2023 को आग गई थी जिससे मेरे घर में रखा गृहस्ती का समान जल कर खाक हो गया है आर्थिक सहायता द्वारा शिकायत दर्ज की जाए और आर्थिक मदद

अजयगढ़ में लगे मेले में हादसों एवं विवादों का सिलसिला लगातार जारी है 15 जनवरी 2024 शाम बांदा रोड शांति नगर में तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की कार और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर

गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक 12 जनवरी को कलेक्टर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में 12 जनवरी को सुबह 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक हुई । समिति के सचिव डॉ. डी.पी. तिवारी ने बैठक में समिति सदस्यों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिला हितग्राहियों को मासिक आर्थिक सहायता राशि की 8वीं किश्त का अंतरण किया। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेन्टर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर जिला मुख्यालय सहित नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों व ग्राम पंचायतों में भी उपस्थितजनों द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना गया।

1.समोसे के आलू को पैरो से कुचलकर समोसा बनाता है अजयगढ़ का चटोरी 2.वीडियो के वायरल होने के बाद खाद्य विभाग ने की कार्यवाही। एंकर :- समोसा खाने का सौक रखने वाले जरा इस बात पर भी ध्यान दे की अजयगढ़ की जिस फेमस चटोरी चटकारा दुकान में लाइन लगाकर टोकन लेकर शौक से मजे ले ले कर समोसा खा रहे हैं वह समोसा इस फेमस दुकान में कितने स्वच्छ तरीके से बनाया जा रहा है इसका अंदाजा बात से लगाया जा सकता है की इस फेमस दुकान में समोसे में युज होने वाले आलू को दुकान के कर्मचारी पैरो से कुचल रहे हैं बाद में इस दुकान में इन्ही पैरो से कुचले हुए आलू का मसाला तैयार किया जा रहा है और आम जनता इस बात से अनजान बे हिचक शौक के साथ समोसे खा रही है इस बात का खुलासा तब हुआ जब दुकान में किसी व्यक्ति के द्वारा पैरो से आलू कुचले जाने का वीडियो मोबाइल के कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बीओ :- 1 वही अब दुकान का मालिक इस मामले में सफाई देने से मीडिया के सामने आने से कतरा रहा है अब सवाल इस बात का उठता है की ऐसी फेमस दुकानों पर सफाई एवं क्वाल्टी की गुणवत्ता पर भरोसा रखने वाली आम जनता की सेहत और सुध्यता के साथ ऐसे दुकानदार जिनके ऊपर आम जनता भरोसा तो कर ही रही है और अपनी जेब से अच्छे खासे पैसे भी दे रही है पर ऐसे दुकानदार भोले भाले लोगो को बड़े नाम के साथ पैरो से कुचली हुई सामग्री खिला रहे है और दम से भी पैसे कमा रहे है वही जानकारी लगने के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही की। बाईट :- 1 राजेश कुमार राय (खाद्य निरीक्षक)