पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरोज गुप्ता हुए सम्मिलित एक्सिस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का सातवां वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न
पन्ना। धार्मिक नगरी पन्ना में बेतहाशा अतिक्रमण की वजह से कई मंदिरों के मार्ग संकीर्ण हो चुके हैं तो कुछ मंदिरों के मार्ग बंद भी हो चुके हैं ऐसा ही मामला जगदीश स्वामी मंदिर का है। जहां पहले दोनों तरफ से मुख्य मार्ग हुआ करते थे लेकिन अतिक्रमण की वजह से गांधी चौक की तरफ का मार्ग बंद हो गया। महंत पंडित राजेश दीक्षित एडवोकेट के द्वारा मामले के संबंध में कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया गया कलेक्टर द्वारा एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पन्ना एसडीएम अशोक अवस्थी द्वारा तहसीलदार को उक्त मार्ग के सीमांकन हेतु दल गठित करने के निर्देश दिए गए जिसके पालन परिपालन में पन्ना तहसीलदार अखिलेश कुमार प्रजापति के द्वारा श्री जगदीश स्वामी मंदिर मुख्य मार्ग के सीमांकन हेतु दल गठित किया गया है। केके दुबे राजस्व निरीक्षक पन्ना को दल का प्रभारी बनाया गया है। एवं आर कोल राजस्व निरीक्षक, महेंद्र शुक्ला सहायक राजेश निरीक्षक, संतोष शिकवा हल्का पटवारी जनकपुर व पन्ना, वीरेंद्र त्रिपाठी हल्का पटवारी मनौर, राजेश अग्रवाल हल्का पटवारी मनौर और रामकरण बागरी हल्का पटवारी तिलगवां को सहयोगी के रूप में शामिल किया गया है। बताया गया है कि सात सदस्यीय दल को एक सप्ताह के अंदर सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
पन्ना जिले में जहरीले कीड़ों के द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला आज ग्राम नयापुरवा में देखने को मिला जहां खेत में काम करते समय एक 55 वर्षीय महिला को जहरीले बिच्छू ने काट लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी हालत बिगड़ता देख परिजन उसे आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गाबाई उम्र 55 वर्ष निवासी नयापुरवा जो अपने खेत में चारा काट रही थी इसी दौरान उसने एक लकड़ी उठाई और उसके नीचे बैठे बिच्छू ने महिला को काट लिया महिला ने तत्काल इसकी जानकारी अपने पुत्र को दी जानकारी लगने के बाद आनन-फानन परिजनों के द्वारा मोटरसाइकिल से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है
14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और लोकसेवकों को जिला कलेक्टर द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। गत विधानसभा निर्वाचन और चुनाव प्रक्रिया में बेहतर कार्य के लिए शासकीय सेवकों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही मतदान पर केन्द्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों का भी सम्मानित कर युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया। मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की देश में स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में बड़ी भूमिका है। आयोग द्वारा निरंतर नवाचार के जरिए हर वर्ग के मतदाताओं की चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाता है। इसलिए सभी को मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनकर अपने अमूल्य मत के अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव मंे युवा मतदाताओं का भी अहम योगदान है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आगामी लोकसभा निर्वाचन में देश भर के 12 लाख मतदान केन्द्रों पर 96 करोड़ मतदाता नई सरकार के गठन में वोट देकर अपनी भागीदारी निभाएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में पुलिस सहित विभिन्न विभागों के 1.5 करोड़ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि वर्ष 2024 में विश्व के लगभग 60 देशों में चुनाव के बावजूद सबकी निगाहें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश भारत के चुनाव पर रहेंगी। नागरिकों को दुनिया के बड़े व महान लोकतंत्र पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने युवा मतदाताओं से लोकतंत्र के महाउत्सव लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान की अपेक्षा की। जिला कलेक्टर ने कलेक्टर कक्ष में युवा मतदाताओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर संवाद भी किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले के सभी मतदान केेन्द्रों पर भी मनाया गया। शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
पन्ना टाइगर रिजर्व से विस्थापित आधा दर्जन ग्रामों के सैंकड़ों परिवार 20 सालों से जमीनों के पट्टों के लिए भटक रहे हैं। आज कलेक्टर कार्यालय पन्ना में ज्ञापन सौंप कर मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रभावित परिवारों ने बताया कि वर्ष 2003 में पन्ना टाइगर रिजर्व से ग्राम पीपर टोला सहित आधा दर्जन ग्रामों को विस्थापित कर अन्य स्थानों पर वन भूमि के पट्टे देने के लिए जमीन दी गई थी वन भूमि तो राजस्व में हस्तांतरित हो गई है। लेकिन अभी तक पट्टे नहीं दिए गए जिससे न ही प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि की राशि मिल रही और ना ही सोसाइटी से खाद बीज इत्यादि की सुविधा मिल रही जिससे विस्थापित परिवारों का गुजारा मुश्किल हो रहा है। अति शीघ्र मामले का निराकरण कर पट्टे वितरित करवाने की मांग की गई है। इसके साथ ही बताया है कि वह अनगिनत बार कलेक्टर और एसडीएम कार्यालय में आवेदन सौंप चुके हैं हर बार उन्हें टीम भेज कर निराकरण करवाने का आश्वासन दिया जाता है। इसी प्रकार हर बार तारीख पर तारीख दी जा रही है लेकिन 20 सालों से अभी तक निराकरण नहीं हुआ।
पन्ना कोतवाली अंतर्गत जिला अस्पताल के सामने कंप्यूटर सेंटर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सेंटर के संचालक सुमित कुमार नामदेव ने बताया कि वह दुकान बंद कर किसी काम से गए हुए थे तभी बगल के मेडिकल स्टोर संचालक का फोन आया कि दुकान से धुआं निकल रहा है केंद्र पर पहुंचकर जब देखा तो आग लगी थी, फायर ब्रिगेड को फोन करने पर जब तक फायर ब्रिगेड के द्वारा मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरु किया गया तब तक लगभग आधा दर्जन कंप्यूटर, लेमिनेशन मशीन, प्रिंटर, बायोमेट्रिक मशीन सहित लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है, मामले के संबंध में पन्ना कोतवाली में शिकायती आवेदन सौंप कर जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।
मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले से अमन प्यारे खुश्वाहा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने आवास के लिए अप्लाई किया है,जो अभी तक नही आया है
आज ठंडी के मौसम को देखते हुए हमने मुन्ना पटेल जी से वार्तालाप की की ठंडी में वह कैसे जीवनी अपन कर रहे हैं
Transcript Unavailable.
पन्ना जिले का अजयगढ़ तहसील में अजय पाल महाराज को लेकर के जो किला प्रसिद्ध वर्षों से वहां पर मेला लगता चला आ रहा है काफी दूर-दूर से कई जिलों से लोग आते हैं और वहां पर कई मनोरंजक चीज अजय पाल का किला काफी हजारों लाखों की संख्या में लोग वहां पर जाते हैं अजय पाल महाराज के दर्शन करते हैं आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है वहां पर आज भी कई ऐसी पुरातात्विक चीज पाई जाती हैं जो प्रसिद्ध है
