*प्रेसनोट* पन्ना के कलाकारों ने राज्य स्तरिय युवा उत्सव भोपाल में बंधा समा। कार्यक्रम में शामिल हुए कलाकारों को किया गया सम्मानित। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलाकार अब विश्व में अपनी कला का लोहा मांज चुके है जिले के ऐसे कई कलाकार है जो फिल्मी दुनिया में भी काम कर रहे है इसके साथ-साथ हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रहे है। ऐसे ही भोपाल में आयोजित हुए राज्य स्तरिय नेहरू युवा उत्सव में पन्ना के कलाकारों ने अपने जुहर दिखाए जिसमें एडीएस डांस स्टूडियो, खेर माई प्रोडक्शन, श्री निजानंद संगीत महाविद्यालय पन्ना एवं एएस प्रोडक्शन के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी कला से सभी का मन मोह लिया। बतादें की उक्त कार्यक्रम की तैयारिया डांस गुरु इकबाल मोहम्मद के द्वारा करवाई गई थी इसके साथ ही डांस में सोनिया रैकवार, मेघा रैकवार,राज सिंह बंजारा, अभिषेक पाण्डे,शीर्ष खरे, अजय विश्वकर्मा, सुभम कुशवाहा, गंगाराम कुशवाह, सस्वत तिवारी, सुभम गंगेले सामिल रहे एवम राजेंद्र नामदेव और धनलक्ष्मी शर्मा, मेम, साकिब पठान ने भी बच्चो को अपने टिप्स दिए ओर खरया मेरिज गार्डन में कार्यक्रम के पूर्व भी बच्चो की तैयारी हेतु हॉल की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही कविता लेखन में प्रियंका खरे, भाषण प्रतियोगिता में प्रेरणा जैन, और चित्रकला प्रतियोगिता में विकास कुमार सोनी की अहम भूमिका रही बतादे की कार्यक्रम के बाद सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्पो पर पोस्टर, बैनर लगाए जाकर आमजन को हेलमेट एंव सीटबेल्ट लगाने किया जागरूक* पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात कार्य.रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे सहित यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा कस्वा में पेट्रोल पम्पो पर पोस्टर ,बैनर लगाये जाकर आमजन को हेलमेट एंव सीटबेल्ट लगाने के लाभ के विषय में बताकर लगातार जागरूक किया जा रहा है । पन्ना पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है, कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करें ये आपकी सुरक्षा के लिए है, कृपया उपयोग जरूर करें । यातायात कार्य. रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे सहित समस्त ट्राफिक पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे ।

1.पन्ना जिले को मिली बड़ी सौगात। 2.सतना रोड में डीटी हॉस्पिटल का नपा अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ। 3.निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक लोगों का हुआ उपचार। एंकर :- शहर में आज बहुप्रतिक्षित मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आज रविवार को आयोजित इस विशाल मेडिकल कैम्प की कई दिनों से तैयारियां की गई थी। सतना रोड़ स्थित डीटी हॉस्पिटल पन्ना में देश भर के नामी चिकित्सकों ने लोगों का उपचार किया। कैम्प के साथ ही अस्पताल का उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मीना पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इनके साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, डा. व्ही.एस. उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना, डा. मोदी, डा. महेश गुप्ता एवं स्पेश कंसलटेंसी नई दिल्ली के संचालक डा. सुरेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। बीओ :- 1 जन विकास संस्था के संचालक डा. एम आरिफ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभी अतिथियों ने मिलकर अस्पताल के मुख्य भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय ने इस अस्पताल को मिले के लिए बड़ी उपलब्धी बताया। उन्होंने कहा कि पन्ना में हमेशा से मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल की जरूरत रही है। लोगों को उपचार के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, पन्ना में ही उन्हें बेहरत उपचार मिल सकेगा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के लिए उन्नति की कामना की और शुभकामनाएं दीं।

नगर के वार्ड क्रमांक 25 की शहीदन बस्ती के लोग इस आधुनिक युग में भी बिजली, पानी और सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। जिससे यहां के अधिकांश घरों में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। और बूंद-बूंद पानी को मजबूर हैं। पक्की सड़क नहीं होने से बारिष में मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है। बस्ती की महिलाओं ने बताया कि बस्ती के आसपास बिजली के खंबे नहीं लगे जिससे लोगों को बहुत दूर से अपने निजी खर्चे पर विद्युत तार खरीद कर कनेक्शन करवाना पड़ता है दूरी की वजह से आए दिन विद्युत तार टूटते हैं जिससे हादसों का भी खतरा रहता है इसी वजह से सैकड़ो घरों की इस बस्ती के अधिकांश परिवार अंधेरे में गुजारा करते हैं। शासकीय उचित मूल्य दुकान में केरोसिन भी नहीं मिलता। महिलाओं ने बताया कि यदि मोहल्ले में दो-चार बिजली के खंबे लग जाए तो हर घर में बिजली के कनेक्शन आसानी से हो सकते हैं और पूरी बस्ती रोशन हो सकती है। बस्ती का इकलौता हैण्डपंप भी नाम मात्र पानी देता है। जिससे सुबह से षाम तक भीड़ रहती है। इसी प्रकार सड़क का निर्माण भी नहीं हो सका। अनगिनत शिकायतों के बाद भी ना ही वार्ड पार्षद के द्वारा ध्यान दिया जा रहा और ना ही नगर पालिका के अधिकारी जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे जिससे रहवासी परेषान हैं। इस प्रकार पन्ना नगर की इस बस्ती के लोग इस आधुनिक युग में भी मूलभूत सुविधाओं को मोहताज हैं।

30 दिसंबर 2023 को फरियादी दादू राम लोध पिता भागवली लोध उम्र 55 साल निवासी पंचमपुर ने थाना धरमपुर में रिपोर्ट किया कि आज दोपहर ढाई बजे मैं अपने घर के बाहर चबूतरा पर बैठा था। वहीं पर अपनी 12 बोर की एक नली लायेसेन्सी बंदूक रखे था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्पो पर पोस्टर, बैनर लगाए जाकर आमजन को हेलमेट एंव सीटबेल्ट लगाने किया जागरूक* पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात कार्य.रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे सहित यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा कस्वा में पेट्रोल पम्पो पर पोस्टर ,बैनर लगाये जाकर आमजन को हेलमेट एंव सीटबेल्ट लगाने के लाभ के विषय में बताकर लगातार जागरूक किया जा रहा है । पन्ना पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है, कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करें ये आपकी सुरक्षा के लिए है, कृपया उपयोग जरूर करें । यातायात कार्य. रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे सहित समस्त ट्राफिक पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे ।

स्केट गर्ल आशा पर जर्मन महिला की लिखी किताब 15 देशों में हुई रिलीज स्केट विलेज के रूप में दुनियाभर में चर्चित जनवार गांव की आदिवासी लड़की आशा अभी महज 23 साल की है और उस पर पूरी एक किताब लिख दी गई है। जर्मन समाजसेवी और लेखिका उलरिके रेनहार्ट की अग्रेजी भाषा में लिखी गई 256 पेज की इस किताब को हाल में ही दुनिया के 15 देशों में एकसाथ रिलीज किया गया। अमेजन इंडिया में यह पुस्तक ऑनलाइन उपलब्ध है। स्केट गर्ल आशा शीर्षक से प्रकाशित इस किताब में लेखिका ने इस आदिवासी लड़ी के जीवन के उन पहलुओं को छूने का प्रयास किया है, जो उसकी जीवन में स्केट पार्क से जुड़ने से लेकर अब तक आए है। किताब की लेखिका उलरिके ने बताया, आशा जनवार में आए सामाजिक बदलावों की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में उभरी है। किताब में यह बताने का प्रयास किया है कि छोटे से गांव की इस आदिवासी लड़की को समाजिक रूढियों और परंपराओं को तोड़ने में किस तरह का संघर्ष करना पड़ा है। करीब 15 साल की उम्र में आशा स्केट बोर्डिंग से जुड़ी। बोर्ड के पहियों में जिंदगी आई तो उसके लिए पूरी दुनिया ही छोटी पड़ गई। गांव से निकलकर आशा अंग्रेजी सीखने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंच गई तो स्केटबोर्डिंग की नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप में देश का नेतृत्व करते हुए चीन तक पहुंची थी इस पुस्तक के मार्केट में आने से आशा काफी प्रसन्न हैं। वह कहती हैं, पहले परिवार के लोग ही तय करते थे कि मेरे लिए क्या अच्छा और क्या खराब रहेगा। मैं अपनी आवाज और उसकी ताकत को नहीं पहचान पा रही थी। स्केट बोर्डिंग से जुड़ने के बाद जैसे बस कुछ बदल सा गया है। मुझे मेरी आवाज तो मिली ही, साथ ही उसकी ताकत का भी आभास हुआ। अब चुनौतियां आने पर उनसे बचने का प्रयास नहीं करती, बल्कि उन्हें स्वीकार कर उनसे पार पाने का उपाय तलाशती हूं उलरिके बताती हैं, आज आशा जनवार गांव से कहीं आगे निकलकर संघर्ष कर रही लाखों लड़कियों की मजबूत आवाज बनकर उभरी है। किताब में यह बताने का प्रयास किया गया है कि आशा ने बदलावों के दौर में आने वाली समस्याओं से कैसे निपटा है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शाहनगर उमेही नाला एनिकॉट बांध में तैरती मिली अज्ञात लाश,मौके पर पहुंची पुलिस,कार्यवाही जारी। मामला आज सोमवार सुबह का है जब पुलिस को सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि शाहनगर थाना अंतर्गत सुडौर रोड के किनारे उमेही नाला में बने एनिकॉट के पास पानी में एक लाश तैर रही है।मामले की जानकारी लगते ही शाहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकलवाया, पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।खबर बनाए जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।