लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ चर्चा कर निर्देश दिये कि 1500 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए प्राप्त हुए लंबित आवेदनों का एक सप्ताह में निराकरण करें। मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध हो। मृत व दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाता न हो, यह सुनिश्चित कराएं। सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करें। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों में तेजी लाएं। श्री राजन ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं का नाम जोड़ने अभियान चलाएं।
पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में आदिवासी महिलाओं पर दरिंदगी एवं उनकी जमीने छीनने के मामले पर भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए भाजपा कार्यालय पन्ना के सामने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में खूंखार दरिंदा शाहजहां एवं कई अन्य वहशी दरिंदे महिलाओं को उठाकर उनका शोषण और दरिंदगी करते रहे लोगों की जमीनें हथियाते रहे लेकिन ममता बनर्जी सरकार के द्वारा उन पर कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जाता रहा। महिलाओं के सामने आने पर मामला उजागर होने के 55 दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुतला दहन उपरांत भाजपा युवा मंडल नेता शशांक वर्मा और जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया उपस्थिति रहे
पन्ना जिले की लगभग 120 आशा सुपरवाइजर और लगभग 1400 आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक जिनका 1 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक लगभग डेढ़ माह का मानदेय एवं इंसेंटिव का भुगतान नहीं होने पर द्वारा कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष मौखिक रूप से समस्या बताने पर भी निराकरण नहीं किया गया। बताया गया है की संपूर्ण मध्य प्रदेश के हर जिले में आशा बहनों का समस्त मानदेय और इंसेंटिव का भुगतान हो चुका है। लेकिन पन्ना जिले में आशा कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव और अन्याय किया जा रहा है यदि शीघ्र मांग पूरी गई हुई तो पन्ना जिले की समस्त आशा कार्यकर्ता, आशा पर्यवेक्षक काम बंद हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त 28 फरवरी को जारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यवतमाल महाराष्ट्र में आयोजित पीएम किसान उत्सव में वर्चुअल माध्यम से देश भर के किसानों को किश्त की राशि जारी करेंगे।
पन्ना के ग्राम लवकुश नगर निवासी मोहित सेन जी ने बताया कि उनको रोजगार भत्ता नहीं मिलता है।
केन्द्र व राज्य शासन की विकासपरक कार्ययोजना से नागरिकों तक बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं का लाभ आसानी से पहुंच रहा है। विकास कार्यों के बदौलत ही किसी क्षेत्र की विशेष पहचान स्थापित होती है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनसंपर्क निधि अंतर्गत सांसद एवं विधायकों की अनुशंसा पर राशि जारी करने संबंधी अधिकार आगामी आदेश तक जिला कलेक्टर को प्रदान किए गए हैं। इस क्रम में सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए प्रति विधानसभा 75 हजार रूपए के मान से कुल 2 लाख 25 हजार रूपए की जनसंपर्क राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 9-9 हितग्राहियों को कीर्तन सामग्री और स्पोटर््स किट के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों से पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त करने और ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-252084 है। कन्ट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रविवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त उपखण्ड स्तरीय कार्यालय अंतर्गत भी सहायक एवं उपयंत्रियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
पन्ना जिले का पवई थाना पक्षपात के चलते लगातार विवादों में चल रहा है। ताजा मामला फरियादियों के खिलाफ ही अपराधिक प्रकरण दर्ज करने का सामने आया है। आवेदिका गीताबाई पति चंदन सिंह निवासी ग्राम रेहुंटा थाना पवई ने अपने पुत्र के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायती आवेदन सौंप कर बताया है कि हमारे खेत में मसूर की फसल लगी है। बगल में सुम्मेर सिंह, हरी प्रताप एवं गंभीर सिंह वगैरह का खेत है।
पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत ग्राम सवाईगंज पूरवा में चोरी करने में नाकाम आपराधिक तत्वों के द्वारा फरियादी को आए दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लेकिन देवेंद्र नगर पुलिस के द्वारा शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही। आवेदक रामपाल सिंह यादव निवासी सवाईगंज पुरवा थाना देवेंद्र नगर ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंपा