400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से नगर पंचायत सुकरौली के दो वार्ड अंधेरे में डूब गए. नगर पंचायत सुकरौली के कर्मचारियों तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा।

हाटा विकास खंण्ड के सोहसा मठिया से टेकुआटार जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील है वहीं यह रोड लठिया पुल से गौसी पट्टी के बीच 100 मीटर के करीब सड़क आज तक कच्ची रोड ही है यहां रोड का निर्माण आज तक नहीं हो सका राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना

आपको बतादे की तमकुहीराज थाने के अपराध निरीक्षक अरविंद यादव का स्थानांतरण पडरौना कोतवाली में होने की खबर पर थाने पर बड़ी भीड़ एकत्र हो गयी। थाने के साथ ही तमकुहीराज, दिबनी बनजरवा और समउर पुलिस चौकी के स्टाफ थाने पहुँच निरीक्षक अरविंद यादव को विदा कर भाउक हो गये। फिर पुलिस कर्मियों ने उनके गाड़ी को दुल्हन की तरह सजा उनकी विदाई की। इस दौरान अरविंद यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में साथी पुलिसकर्मियों के साथ ही क्षेत्र के लोगों का काफी सहयोग मिला। जिसे वह सदैव याद करेंगे।

आपको बतादे की तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर ठेला व टैम्पू वालों के कारण प्रतिदिन रुक रुक कर लम्बा जाम लगता हैं, कई बार इस जाम में मरीज को लेकर जाने वाला एम्बुलेंस भी फंस जाता हैं। इसी चौराहे के बगल में तहसील कालोनी भी जहां एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावे सीओ का आवास भी हैं। सीओ के आवास में एसएचओ रहते हैं। ये अधिकारी भी जाम के शिकार होते रहते हैं, लेकिन अवैध रूप से मुख्यमार्ग पर लग रहे ठेला व टैम्पू वालों के खिलाफ करवाई नहीं होती। जबकि आम आदमी इसको लेकर आवाज उठता रहता हैं।

आपको बतादे की रंजीत कुमार पुत्र हीरालाल साह निवासी रेठही टोला थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार बाइक से अपने भाभी रीमा देवी पत्नी दूधनाथ साह उम्र 35 वर्ष को अपने रिश्तेदारी डिबनी बनजरवा से लेकर जा रहा था। वह बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के निकट पहुँचा था कि तेज रफ्तार टैम्पू चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रीमा देवी बाइक से फोरलेन पर गिर कर गम्भीर हो गयी। सूचना पर पहुँची एनएचएआई के एम्बुलेंस ने घायल महिला को सीएचसी तमकुही पहुँचाया, जहां चिकित्सकों में महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

हटा विकास खंण्ड के भठही बाबू में हॉट कुक फूड योजना का शुभारंभ किया गया इस शुभारंभ के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव सीडीपीओ हाटा प्रत्यूष चंद्र सहित क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका रही उपस्थित

नगर पंचायत रामकोला के सड़को पर वर्षो से हो रहा है जल जमाव, बनी रहती है बीमारियों की फैलने की आशंका

आपको बतादे की तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर के टोला भरपटिया निवासी अशोक गुप्ता ने बीती रात अपने पत्नी लालमती देवी को बुरी तरह मारापीटा था। सूचना पर लालमती देवी का नत्थू गुप्ता पुत्र मोहन गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर बाबू अपने बहन को लेने भरपटिया आया और जैसे ही वह अपने बहन को बाइक पर बैठाया अशोक गुप्ता ने अपने बाइक को रेस कर उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पत्नी का कंधा फैक्चर हो गया और साले के पैर में गम्भीर चोट लग गयी। घायलों को सीएचसी तमकुही लाया गया, जहां महिला के गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं। इस घटना के बाद लोगों में अशोक गुप्ता के प्रति आक्रोश दिखा।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के खुशीनगर जिले अहिरौली थाना क्षेत्र के मनोज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पराली जलाने के दौरान गन्ने के खेत में आग लग गई और देखते ही देखते लगभग 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी।